Email Subscription

header ads

Single Sign-on (SSO)


Single Sign-on (SSO) क्या है

Single Sign on एक सर्विस है जो यूजर को एक ही लोगिन से मल्टीपल एप्लीकेशन यूज करने की परमीशन देता है।

एसएसओ लोगिन के बाद प्रत्येक एप्लीकेशन को कम से कम एक बार यूजर आई.डी. और पासवर्ड से लोगिन करना होता है उसके बाद हर बार एप्लीकेशन को यूज करने के लिए लोगिन की अवश्यकता नहीं है सिर्फ एसएसओ लोगिन ही काफी है।


single sign-on (SSO) कैसे यूज करे

Single Sign on यूज करने के लिए सबसे पहले SSO PORTAL पर जाना होगा जहां निम्न पेज खूलेगा यदि आप पहले से एसएसओ यूजर हो तो एसएसओ यूजर आई.डी. और पासवर्ड से लोगिन कर सकते है।


Single Sign-on (SSO)
Single Sign-on (SSO)




यदि एसएसओ पर आपका पहले से लोगिन नहीं है तो Registration परClick करेंगे जिससे निम्न page खुलेगा

Single Sign-on (SSO)
Single Sign-on (SSO)




एसएसओ Ragistration  करने के लिए 3 प्रकार की सूविधा दि गयी है सिटिजन के लिए, उधोग के लिए एवं राजकीय कर्मचारी/अधिकारी के लिए जिनके Ragistration  के लिए निम्न ऑप्शन दिये गये है।
1.    सिटिजन के लिएः-

      सिटिजन Ragistration के लिए कुल 5 ऑप्शन दिये गये है जिनमे से किसी एक किसी एक ऑप्शन का उपयोग कर Ragistration  कर सकते है ऑप्शन  निम्न प्रकार है
a)      भामाशाह उपयोगकर्ता का मोबाईल नं. भामाशाह में दर्ज होना आवशयक है
b)      आधार उपयोगकर्ता का मोबाईल नं. आधार में दर्ज होना आवशयक है
c)      गुगल
d)     फेसबुक
e)      टविटर
2.      उधोग के लिएः-

उधोग के आवशयक के लिए कुल 2 ऑप्शन दिये गये है जिनमे से किसी एक ऑप्शन का उपयोग कर   Ragistration कर सकते है उधोग रजिस्ट्रेशन के लिए उपयोगकर्ता के पास निम्न में से किसी एक का होना आष्यक है।

a)      उधोग आधार नम्बर
b)      बीआरएन(Business Registration number) नम्बर

3.      राजकीय कर्मचारी/अधिकारी के लिएः-

        राजकीय कर्मचारी/अधिकारी के रजिस्ट्रेशन के लिए एसआईएफ लाॅगिन का ऑप्शन 

    दिया गया है एसआईएफ लाॅगिन के लिए Employee ID का होना आवशयक है




एसएसओ पर रजिस्ट्रेषन करने के पष्चात आप अपना यूजर आई.डी. एवं पासवर्ड से लाॅगिन कर सकते है।

लाॅगिन करने के पश्चात निम्न Window Open होगी।

Single Sign-on (SSO)
Single Sign-on (SSO)





Post a Comment

4 Comments