प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना(PRADHANMANTRI KISSAN SAMMAN NIDHI YOJANA)
प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजना, 6000 रुपये योजना, हर महीने 2000 रुपये योजना,किसान योजना
योजना का उद्देश्य:-
लघु एंव सीमान्त कृषक परिवारों को एक सुनिश्चित आय सहायता (INCOME SUPPORT) देना है योजनानतर्गत पात्र कृषको के बैंक खातो में सीधे ही 6000 /- प्रतिवर्ष तीन किश्तों में प्रति किश्त रु. 2000/- हस्तानांतरित किये जाने का प्रावधान है , कुछ बहिष्करण के अध्यधीन (Subject to certain exclusion) रखा गया था|
वर्तमान में भारत सरकार ने योजना के दायरे में विस्तार करने का निर्णय लेते हुए समस्त भुमिधारक कृषकों को मौजूदा बहिष्करण के अध्यधीन (Subject to existing exclusion factors) सम्मिलित किया गया है |
योजना में अपात्र किसान:-
उच्च आर्थिक स्थिति में वर्गीकृत होने के कारण निम्न को योजनान्तगर्त देय लाभ के लिए पात्र नहीं माना गया है :-
(अ) समस्त संस्थागत भुमिधारक
(ब) कृषक परिवारों में एक या एक से अधिक सदस्य निम्न श्रेणियों में सम्मिलित होने पर :-
- वर्तमान व पूर्व में संवैधानिक पद धारितकर्ता
- वर्तमान व पूर्व मंत्री/राज्यमंत्री एंव वर्तमान व पूर्व लोकसभा/राज्यसभा/विधानसभा/विधान परिषद् सदस्य, वर्तमान व पूर्व महापौर, नगर निगम, वर्तमान व पूर्व जिला प्रमुख जिला परिषद् |
- केन्द्र व राज्य सरकार के समस्त वेतनभोगी व पेंशनधारक, सेवारत एंव सेवानिवृत अधिकारी व कर्मचारी , केन्द्रीय व राज्य स्वायत्तशासी संस्था एंव सार्वजनिक उपक्रम के पदाधिकारी/कार्मिक एंव पेंशनर, पंचायतराज संस्था के कार्मिक तथा उन से सम्बंधित स्वायत्तशासी संस्थाएं केन्द्र व राज्य सरकार के अधीन आती हो साथ ही साथ स्थानीय निकाय के नियमित कार्मिक(मल्टी टास्क स्टाफ/चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी/ग्रुप-डी कर्मचारी को छोडकर )
- सेवानिवृत पेंशनभोगी पेंशनर जिसकी मासिक पेंशन रूपये 10,000/- या उससे अधिक हो (मल्टी टास्क स्टाफ/चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी/ग्रुप-डी कर्मचारी को छोडकर )
- ऐसे समस्त कृषक जिनके द्वारा गत आयकर मूल्यांकन वर्ष में आयकर का भुगतान किया गया हो |
- ऐसे पेशेवर जो पेशेवर निकायों के साथ पंजीकृत होते है और अभ्यास करते है जैसे डॉक्टर, इंजिनियर, वकील, चार्टेड अकाउंटेंट और आर्किटेक्ट इत्यादि |
नोट: कृपया अधिक व नवीनतम जानकारी के लिए कृषि विभाग के कार्यालय में संपर्क करे
प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजना |
3 Comments
मुझे अभी तक नहीं मिले
ReplyDeletemil jayege koi bat nahi hai
Deleteप्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
ReplyDelete