एकल/दिवपुत्री योग्यता पुरस्कार योजना (DAUGHTER YOJANA 2018)
पृष्ठ भूमि व उद्देश्य :-
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने
बेटी बचाओ अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए बालिका शिक्षा को
प्रोत्साहन देने एंव महिला सशक्तिकरण के प्रयासों के सन्दर्भ में बोर्ड ने एक नूतन
योजना प्रारम्भ की है| एक या दो पुत्री वाले परिवार की प्रतीभाशाली बालिकाओ को जो
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की माध्यमिक /प्रवेशिका/उच्च माध्यमिक/वरिष्ठ
उपाध्याय/व्यावसायिक परीक्षा की राज्य स्तरीय/जिला स्तरीय योग्यता क्रम में
निश्चित स्थान तक निर्धारित cut off अंक अथवा इससे अधिक अंक प्राप्त करेगी बोर्ड
द्वारा उन्हें पुरस्कार राशि प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया है|
इस योजना का नाम एकल/दिवपुत्री योग्यता पुरस्कार योजना (DAUGHTER YOJANA 2018)
इस योजना का नाम एकल/दिवपुत्री योग्यता पुरस्कार योजना (DAUGHTER YOJANA 2018)
पात्रता:-
बोर्ड परीक्षा परिणाम वर्ष
2018 की राज्य स्तरीय/ जिला स्तरीय योग्यता क्रम में निश्चित स्थान तक निर्धारित
cut off marks प्राप्त एकल/दिव्पुत्री परिवार की बालिका|
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
राजस्थान की विविध परीक्षाओ में राज्य स्तरीय/जिला स्तरीय योग्यता क्रम में
निश्चित स्थान तक निर्धारित cut off अंक की सूची बोर्ड की वेब साईट पर उपलब्ध है-
परीक्षा राज्य स्तर
पर निर्धारित cut off marks
1. माध्यमिक परीक्षा -579
2.माध्यमिक(व्यवसायिक) परीक्षा -575
3.उच्च माध्यमिक परीक्षा -(1) विज्ञान-482 (2) वाणिज्य-469 (3)कला-473
4.उच्च माध्यमिक (व्यवसायिक) परीक्षा -(1) विज्ञान-397 (2) वाणिज्य-394
(3)कला-428
5. वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा -451
6. प्रवेशिका परीक्षा -511
परीक्षा जिला स्तर पर निर्धारित
cut off marks
1. माध्यमिक परीक्षा सभी परीक्षाओ की cut off marks बोर्ड की वेबसाइट
पर
2. माध्यमिक(व्यवसायिक) परीक्षा जिले वार उपलब्ध है उसी आधार पर
आवेदन करे
3. उच्च माध्यमिक परीक्षा
4. उच्च माध्यमिक (व्यवसायिक) परीक्षा
5. वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा
7. प्रवेशिका परीक्षा
बोर्ड द्वारा परीक्षा-2018
की ऐसी समस्त प्रतीभाशाली बालिकाएं जिन्होंने राज्य स्तर और जिला स्तर पर निश्चित
स्थान तक निर्धारित cut off अंक या अधिक अंक प्राप्त किये है और जो अपने परिवार की
एक मात्र संतान है या परिवार में दो सन्ताने है और दोनों ही पुत्रिया है या तीन
पुत्रिया है जिनमे से एक के बाद दो जुड़वाँ पुत्रिया है, पुरस्कार हेतु आवेदन की
पात्र है |
पुरस्कार राशि DAUGHTER YOJANA 2018 के लिए
पुरस्कार राशि राज्य स्तरीय
1. माध्यमिक / माध्यमिक (व्यावसायिक)/प्रवेशिका परीक्षा- 21,000/-
राज्य स्तरीय योग्यता क्रम में निश्चित स्थान तक निर्धारित cut off
अंक या अधिक अंक प्राप्त बालिका
राज्य स्तरीय योग्यता क्रम में निश्चित स्थान तक निर्धारित cut off
अंक या अधिक अंक प्राप्त बालिका
2. उच्च माध्यमिक/
उच्च माध्यमिक(व्यवसायिक) परीक्षा/वरिष्ठ 31,000/-
उपाध्याय परीक्षा –राज्य स्तरीय योग्यता क्रम में निश्चित
स्थान तक निर्धारित
cut off अंक या अधिक अंक प्राप्त बालिका
cut off अंक या अधिक अंक प्राप्त बालिका
पुरस्कार राशि जिला स्तरीय
1. माध्यमिक / माध्यमिक (व्यावसायिक)/प्रवेशिका परीक्षा- 5,000/-
राज्य स्तरीय योग्यता क्रम में निश्चित स्थान तक निर्धारित
cut off
अंक या अधिक अंक प्राप्त बालिका
2. उच्च माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक(व्यवसायिक) परीक्षा/वरिष्ठ 5,000/-
उपाध्याय परीक्षा –राज्य स्तरीय योग्यता क्रम में निश्चित
स्थान तक निर्धारित
cut off अंक या अधिक अंक प्राप्त बालिका
आवेदन प्रकिया :-
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के समस्त परीक्षा परिणामो
की संवीक्षा पश्चात जरी परिणाम के आधार पर छात्राओ को एकल/दिव्पुत्री योग्यता
पुरस्कार हेतु आवेदन की सुचना समाचार पत्रों के माध्यम से दी जाएगी| पुरस्कार प्राप्ति हेतु पात्र छात्राओ को माध्यमिक
शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट से आवेदन पत्र का प्रारूप. सपथ पत्र एवं निर्देश download
कर A-4 आकार के कागज पर प्रिंट आउट प्राप्त करना होगा| उक्त फोर्मेट डाउनलोड करने
के लिए हमारी वेबसाइट से भी DOWNLOAD कर सकते हो DOWNLOAD करने के लिए हमारी वैबसाइट के download मेनू मे जाये|
भरा हुआ आवेदन पत्र मय वांछित दस्तावेज सलंग्न करते हुए
छात्रा ने जिस विधालय से बोर्ड परीक्षा उतीर्ण की है, उसके संस्था प्रधान
से(स्वयंपाठी परीक्षार्थी की स्थिति में जनप्रतिनिधि की अनुशंषा) अग्रेषित करवाने
के बाद तिथि तक रजिस्टर्ड डाक से सचिव, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर के
पते पर प्रेषित करना होगा |
पुरस्कार राशि का वितरण:-
पात्र छात्राओ को पुरस्कार राशि का वितरण छात्राओ के स्वयं
के बैंक खातो में ऑनलाइन बैंकिंग द्वारा किया जायेगा
सलंग्न किये जाने वाले दस्तावेज का विवरण:-
1.
आवेदन पत्र मूल
(परिशिष्ट-1)
2.
50/- रूपये के
नॉनज्युडिशियल स्टाम्प पेपर पर नोटेरी से
सत्यापित माता-पिता का संतान सम्बन्धी मूल सपथ-पत्र(परिशिष्ट-2)
3.
संस्था प्रधान का अनुशंषा
पत्र/स्वयंपाठी छात्रा हेतु जनप्रतिनिधि का अनुशंषा पत्र (परिशिष्ट-3)
4.
परिवार राशन कार्ड की फोटो
प्रति राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित |
5.
बैंक पासबुक की फोटो प्रति
अथवा खाते के निरस्त चैक की प्रति जिसमे बैंक सम्बन्धी सभी विवरण स्पस्ट पढ़े जा
सके यथा A/C नंबर IFSC CODE BRANCH CODE , एंव बैंक फ़ोन नंबर
6.
पहचान प्रमाण पत्र/ आधार
कार्ड की सत्यापित फोटो प्रति
7.
आवेदन पत्र के साथ बोर्ड
परीक्षा की अंकतालिका की सत्यापित फोटो प्रति
प्रोत्साहन राशि:-
DAUGHTER YOJANA 2018 मे प्रोत्साहन राशि विवरण निम्न प्रकार हैDAUGHTER YOJANA 2018 |
अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की WEBSITE के लिए मध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की वैबसाइट पर जाये
DAUGHTER YOJANA 2018 |
0 Comments