CHECK AADHAR CARD STATUS, HOW TO CHECK AADHAR CREATED OR NOT, ONLINE AADHAR CARD STATUS, आधार कार्ड चैक कैसे करे
दोस्तों इस पोस्ट में आपको आधार कार्ड का ऑनलाइन व ऑफलाइन स्टेटस चैक करने की प्रक्रिया बताई जायेगी दोस्तों आपने यदि एक बार आधार बना लिया है या update करवाया है तो आपको एनरोलमेंट स्लिप मिल जाती है तो आप अपना आधार कार्ड स्टेटस चैक कर सकते हो |
HOW TO CHECK AADHAR STATUS ONLINE:-
1. सबसे पहले दोस्तों आपको आधार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा आधार कार्ड की वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करे
2. आप जैसे ही आधार की वेबसाइट पर जावोगे निचे दिए अनुसार MY AADHAR पर क्लिक करे और उसके बाद Check Aadhar Status पर क्लिक करे
Check Aadhar Status |
आप जैसे ही Check Aadhar Status पर क्लिक करोगे निचे दिए अनुसार window open हो जायेगी
3. अब आपको ऊपर दिए अनुसार स्क्रीन में एनरोलमेंट ID , एनरोलमेंट दिनांक, और एनरोलमेंट टाइम पूछेगा तो आपको ध्यान पूर्वक 14 अंको की संख्या भरनी है और दिनाक को fill करने के लिए कैलेंडर Icon पर क्लिक करना है
जैसे ही आप कैलेंडर ICON पर क्लिक करोगे निचे दिए आनुसार window open होगी
अब आपको दिखाई दे रही window के अनुसार दिनांक(Date) सेलेक्ट करनी है और दिनांक सेलेक्ट करने के बाद आपको कैलेंडर icon पर एक time icon दिखाई देखा उस पर क्लिक कर time डालना है
दोस्तों एनरोलमेंट नंबर दिनांक और time डालने के बाद आपको Captcha Verification Code डालना है और चेक स्टेटस बटन पर क्लिक करना है
4. दोस्तों आप जैसे ही आप check Status बटन पर क्लिक करोगे तो एक नयी window open होगी की आपका आधार बन गया/update हो गया है या नहीं
साधारणतया इसमें 3 सिचुएशन हो सकती है या तो आपका आधार अभी तक बना नहीं है और under process है या फिर आपका आधार किसी कारन से रिजेक्ट हो गया है या फिर आपका आधार बन गया है अगर आपका आधार बन गया/update हो गया है तो निचे दिए अनुसार window open होगी
अगर आप आधार डाउनलोड करना चाहते हो तो ऊपर दिखाए तीर के चिन्ह की तरफ एक लिंक मिलेगा Download e-Aadhar पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हो
5. आधार डाउनलोड करने के लिए आधार डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे
जैसे ही आप आधार डाउनलोड window में जाओगे आपको निचे दिखाई दे रही स्क्रीन की तरह window दिखाई देगी
अब यहाँ आपके पास तीन सिचुएशन है यदि आपने आधार कार्ड में कुछ update करवाया है या आप दुबारा प्रिंट लेना चाहते हो आधार नंबर डालकर भी आधार डाउनलोड कर सकते हो इसके लिए आपको ऊपर दिखाई दे रही स्क्रीन के अनुसार तीन option मिलेंगे 1. Aadhar Number 2. Enrolment ID (EID) 3. Virtual ID(VID)
तो सबसे पहले option पर क्लिक करे और आधार नंबर डाले उसके बाद Captcha Verification कोड डाले और sent Otp पर क्लिक करे और आपके मोबाइल पर otp आएगा और निचे दिए अनुसार window open होगी
ऊपर दिए स्क्रीन के अनुसार 6 डिजिट otp नंबर डालकर सर्वे प्रश्न पूछे जाते है उनके उत्तर देकर
Verify and Download बटन पर क्लिक करे| क्लिक करते ही आधार डाउनलोड हो जाएगा
|
इसी तरह Enrolment ID (EID) , Virtual ID(VID) option का use करके भी आधार डाउनलोड कर सकते हो |
Check Online address Update Status:-
दोस्तों आधार कार्ड में आप अपना एड्रेस स्वम भी ऑनलाइन update कर सकते हो इसके लिए आपके आधार में आपके मोबाइल नंबर अथवा ईमेल दर्ज होना जरुरी है दोस्तों ऑनलाइन एड्रेस कैसे change करे इसके लिए अलग पोस्ट बनाई जायेगी इस पोस्ट में ऑनलाइन एड्रेस update किया है उसका स्टेटस कैसे check करे के बारे में बताया जाएगा |
1- सबसे पहले आपको आधार की वेबसाइट पर जाना होगा आधार की वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करे
2- आधार की वेबसाइट पर जाने के बाद आपको my aadhar पर क्लिक करना होगा my aadhar पर क्लिक करते ही निचे दिए अनुसार स्क्रीन दिखाई देगी
Update Address Online Status |
3- स्टेटस check करने के लिए Check Online Address Update Status पर क्लिक करना होगा |
4- आप जैसे ही Check Online Address Update Status पर क्लिक करोगे निचे दिए अनुसार window open होगी
5- अब आपको ऊपर दिखाई दे रही image के अनुसार अपने आधार नंबर डालने है उसके बाद URN(update Request Number) डालने है जो की आप ऑनलाइन एड्रेस change करते हो तो generate होते है उसके बाद Captcha Verification कोड डालने पर check status बटन पर क्लिक करना है क्लिक करते ही आपके आधार update का स्टेटस बता देगा |
HOW TO CHECK OR DOWNLOAD AADHAR IF YOU LOST AADHAR CARD OR ENROLMENT SLIP:-
दोस्तों आपने आधार कार्ड नया बनाया या कोई करेक्शन करवाया है और आपका आधार या एनरोलमेंट स्लिप खो गयी है तो आधार कार्ड का स्टेटस कैसे check करे या कैसे डाउनलोड करे उसके बारे में हम आपको बताने जा रहे है दोस्तों इस सुविधा का उपयोग लेने के लिए आपके आधार में आपका मोबाइल नंबर या ईमेल ID दर्ज होनी आवश्यक है
1. दोस्तों सबसे पहले आपको आधार की वेबसाइट पर जाना होगा आधार की वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करे
2- आधार की वेबसाइट पर जाने के बाद आपको my aadhar पर क्लिक करना होगा my aadhar पर क्लिक करते ही निचे दिए अनुसार स्क्रीन दिखाई देगी
RETRIEVE LOST OR FORGOTTEN EID/UID |
3- MY AADHAR पर क्लिक करने के बाद RETRIEVE LOST OR FORGOTTEN EID/UID पर क्लिक करे क्लिक करते ही निचे दिखाई दे रही image के अनुसार window open होगी
दोस्तों अब इस image के अनुसार आप अपना खोया हुआ AADHAR या ENROLMENT NO चाहते हो उसको सलेक्ट करना होगा सेलेक्ट करने के बाद आपको अपना नाम डालना है उसके बाद MOBILE NO या ईमेल ID में से किसी एक को डालना है उसके बाद CAPTCHA VERIFICATION कोड को डालकर SEND OTP पर क्लिक करना है आप जैसे ही क्लिक करोगे आपके MOBILE NO या ईमेल ID पर otp जाएगा और निचे दिखाई दे रही image के अनुसार window open होगी
अब आपको enter otp/TOTP के निचे otp डालने है आप जैसे ही otp नंबर डालकर LOGIN बटन पर क्लिक करोगे आपके MOBILE NO. या ईमेल ID पर आपके आधार नंबर या एनरोलमेंट स्लिप नंबर PAHUNCH जायेंगे|
नोट:-दोस्तों आप अपना स्टेटस check करने के लिए 1947 पर कॉल करके भी पूछ सकते हो अधिक जानकारी के लिए कृपया आधार की वेबसाइट visit करिए आधार की वेबसाइट के लिए क्लिक करे
अब आपको enter otp/TOTP के निचे otp डालने है आप जैसे ही otp नंबर डालकर LOGIN बटन पर क्लिक करोगे आपके MOBILE NO. या ईमेल ID पर आपके आधार नंबर या एनरोलमेंट स्लिप नंबर PAHUNCH जायेंगे|
नोट:-दोस्तों आप अपना स्टेटस check करने के लिए 1947 पर कॉल करके भी पूछ सकते हो अधिक जानकारी के लिए कृपया आधार की वेबसाइट visit करिए आधार की वेबसाइट के लिए क्लिक करे
1 Comments
आधार कार्ड से सम्बंधित यह जानकारी बहुत मददगार है ।
ReplyDeleteIndian sarkari yojana