Email Subscription

header ads

GARGI AWARD YOJANA

GARGI AWARD, गार्गी पुरुस्कार, 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्राओ के लिए पुरुस्कार


GARGI AWARD योजना क्या है :-

राजस्थान सरकार ने बालिकाओ को शिक्षा में बढ़ावा देने के लिए GARGI AWARD योजना प्रारम्भ की यह योजना ऐसी बालिकाओ  के लिए शुरू की गयी है जिन्होंने माध्यमिक, प्रवेशिका, उच्च माध्यमिक एंव वरिष्ठ उपाध्याय  में 75 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त किये है यह अवार्ड हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिया जाना प्रस्तावित है और प्रत्येक वर्ष यह पुरुस्कार प्राप्त करने वाली छात्राओ की संख्या बढती जा रही है | यह योजना छात्राओ के प्रोत्साहन के लिए काफी सार्थक सिद्ध हुई है इस योजना का लाभ बालिका सिक्षा फाउंडेशन के द्वारा दिया जाता है बालिका शिक्षा फाउंडेशन राजस्थान में बालिका के शिक्षा के प्रोत्साहन के लिए काफी कार्य किये जा रहे है |
दोस्तों आप अगर इसी तरह की राजस्थान सरकार की अन्य योजनाओ की जानकारी चाहते हो तो हमारे ब्लॉग को नियमित रूप से visit करते रहे और अगर आप हमारी पोस्ट को ईमेल पर मंगवाना चाहते हो तो हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे |
हमारे ब्लॉग की अन्य योजना के लिए यहाँ क्लिक करे



GARGI AWARD के लिए पात्रता:-

  1. इस योजना के लिए केवल छात्रा ही पात्र है |
  2. इस योजना के लिए केवल राजस्थान मूल की ही छात्रा पात्र है |
  3. इस योजना के लिए केवल वे छात्राए ही पात्र है जिन्होंने  माध्यमिक, प्रवेशिका, उच्च माध्यमिक एंव वरिष्ठ उपाध्याय  में 75 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त किये है
  4. माध्यमिक , प्रवेशिका आदि में 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने के बाद केवल वे छात्राए ही पात्र ही जो कक्षा 11 आदि में अध्यनरत है |

GARGI AWARD पुरस्कार राशि:-

इस योजना के लिए पुरुस्कार राशि निम्न प्रकार निर्धारित की गयी है
  1. दसवीं कक्षा में 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को 3000 रुपए की सहायता राशि प्रदान करवाई जाएगी|
  2. कक्षा 12 में 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को 5000 रुपए की सहायता राशि प्रदान करवाई जाएगी|

गार्गी अवार्ड योजना क तहत पात्र छात्राओ को गार्गी पुरस्कार दिलवाने हेतु विभाग द्वारा परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं की सूची माध्यमिक षिक्षा बोर्ड से मंगवाई जाती है तथा बालिका शिक्षा फाउन्डेशन को प्रस्ताव प्रेषित किये जाते है सचिव बालिका शिक्षा फाउंडेशन द्वारा उक्त सूुची के अनुसार पात्र छात्राओं के पुरस्कार की राशि को जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक )के माध्यम से प्रति वर्ष बसन्त पंचमी के दिवस पर राशि वितरित की जाती है |




GARGI AWARD YOJANA
GARGI AWARD YOJANA

Post a Comment

0 Comments