Electors Verification Program, Online Electors Verification Program, How to Verify self and Family Detail using NVSP Portal.
दोस्तों आज आपको निर्वाचन विभाग द्वारा Electors Verification Program चलाया जा रहा है उसको घर बेठे कैसे करे के बारे में बताने जा रहे है दोस्तों निर्वाचन विभाग ने Electors Verification Program को पूरा करने के लिए आवेदन करने व करवाने के अलग अलग तरीके use किये है जैसे Voter Helpline App , Comman Service Center(CSC) इसी कड़ी में NVSP पोर्टल का use किया है | हम आपको अपना व अपने परिवार का वोटर वेरिफिकेशन कैसे पूरा करे के बारे में बताने जा रहे है |
वोटर वेरिफिकेशन की निम्न प्रक्रिया है:-
दोस्तों वेरिफिकेशन के लिए सबसे पहले आपको NVSP पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसके लिए मोबाइल नंबर, और epic/Voter id नंबर होना आवश्यक है
- अगर आपके पास आपका Voter id और मोबाइल नंबर है तो सबसे पहले NVSP पोर्टल पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे
- आप जैसे ही ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करोगे निचे दिए अनुसार पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर व captcha कोड डालकर send otp बटन पर क्लिक करना होगा
Send Otp Page |
आप जैसे ही send otp बटन पर क्लिक करोगे निचे दिए अनुसार विंडो ओपन होगी
OTP Verification Screen |
अब आपके मोबाइल में otp आया होगा वोह आपको fill करके verify बटन पर क्लिक करना होगा
verify बटन के निचे आपको दो आप्शन दिखाई देंगे
आपको I Have EPIC Number को सेलेक्ट करना है और निचे दिखाई दे रहे epic number के कॉलम में अपने epic no/voter id नंबर बिना slash '/' के fill करना होगा यदि आपके epic no YIN से शुरू होते है तो RJ से शुरू होने वाले epic no में slash '/' fill करना होगा उसके बाद आपको email id डालनी है यदि हो तो
और पासवर्ड चुनना है पासवर्ड चुनते वक़्त निम्न बातो का ध्यान रखे
- पासवर्ड कम से कम 6 अक्षरों का होना चाहिए
- पासवर्ड में कम से कम एक अंक ('0' - '9') होना चाहिए
- पासवर्ड कम से कम एक विशेष वर्ण होना आवश्यक है जैसे @, $ इत्यादि
- पासवर्ड में कम से कम एक अपरकेस ('A' - 'Z') होना चाहिए
सभी सूचनाएं सावधानी पूर्वक भरने के बाद Register बटन पर क्लिक करना है
आप जैसे ही Register बटन पर क्लिक करोगे निम्न पेज खुलेगा
Registered Successfully Screen |
आप जैसे ही successfully registered हो जाओगे कुछ सेकंड के बाद अपने आप लॉग इन पेज दिखाई देगा
Login Page |
लॉग इन करने के लिए आपने रजिस्ट्रेशन के समय जो मोबाइल नंबर अथवा email id अथवा epic number दिए है आपका USER Name होगा आप तीनो में से किसी भी एक को User name के लिए डाल सकते हो उसके बाद आपने जो पासवर्ड चुना वो डालकर व captcha कोड डालकर लॉग इन कर सकते हो
आप जैसे ही लॉग इन करोगे आपको एक स्क्रीन दिखाई देगी जिसमे से आपको Electors Verification Program को सेलेक्ट करना होगा उसके बाद आपको निम्न स्क्रीन दिखाई देगी
VERIFY SELF DETAIL:-
EVP HOME |
ऊपर दिखाई दे रही स्क्रीन में verify Self Details पर क्लिक करना होगा आप जैसे ही क्लिक करोगे आपने रजिस्ट्रेशन के समय जो epic नंबर डाले है की डिटेल दिखाई होगी आपको View Details पर क्लिक करना होगा
आप जैसे ही View Details पर क्लिक करोगे आपके वोटर id की डिटेल निम्न प्रकार दिखाई देगी
ELECTORS VERIFICATION FIRST PAGE |
अब आप अपनी डिटेल सावधानी पूर्वक चेक करले और जन्म दिनाक भरकर निचे दिखाई दे रहे दो आप्शन में से एक आप्शन चुनना है
- Is information displayed above is correct
- Information displayed above needs correction
यदि आपकी डिटेल सही है और आपको करेक्शन की कोई आवश्यकता नहीं है तो फर्स्ट आप्शन को चुने
आप जैसे ही फर्स्ट आप्शन चुनोगे निम्न स्क्रीन दिखाई देगी जिसमे आपको सही से सम्बंधित दस्तावेज को अपलोड करके सबमिट करना होगा आपकी डिटेल वेरीफाई हो जायेगी |
UPLOAD DOCUMENT IF INFORMATION IS CORRECT |
दस्तावेज अपलोड करते समय ध्यान रहे दस्तावेज jpeg, jpg (इमेज फाइल) में स्कैन करके ही अपलोड करे |
यदि दिखाई दे रही डिटेल गलत है और आपको करेक्शन की आवश्यकता है तो दुसरे आप्शन को चुने आप जैसे ही Information displayed above needs correction को चुनोगे निम्न पेज खुलेगा
EVP CORRECTION PAGE |
अब आपको ऊपर दिखाई दे रही स्क्रीन के अनुसार जो जो सूचना गलत है उससे सम्बंधित पर TICK करे जैसे ऊपर दिखाई दे रही स्क्रीन में पिता का नाम गलत था तो NAME OF RELATIVE आप्शन को चुना गया
आप अपनी डिटेल के आधार पर एक साथ एक से अधिक आप्शन को भी चुन सकते हो आप जैसे जैसे आप्शन पर TICK करोगे उनसे संबधित करेक्शन के लिए कॉलम खुल सकते है जैसे ऊपर दी गयी स्क्रीन में रिलेटिव का सही नाम लिख कर प्लेस भरकर फॉर्म सबमिट किया जा सकता है |
यदि किसी के DOB और GENDER डिटेल गलत हो तो वो इन दोनों से सम्बंधित आप्शन पर TICK करते ही इन दोनों से सम्बंधित ही करेक्शन के आप्शन खुलेंगे जैसे निचे दिखाई दे रही स्क्रीन में आप देख सकते हो
View Application Preview पर क्लिक करते ही फॉर्म-8 दिखाई देगा जिसमे आपने जो करेक्शन किया है वोह दिखाई देगा और निचे सबमिट बटन दिखाई देगा सबमिट पर क्लिक करते ही आपकी डिटेल वेरीफाई हो जायेगी |
Family Listing and Authentication:-
Self Detail verify करने के बाद आपको आपने परिवार की डिटेल verify करनी होती है EVP HOME पर आपको Family Listing and Authentication का आप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करते ही आपको दो आप्शन निम्न प्रकार दिखाई देगा
Family Listing and Authentication |
अब आपको Family Listing पर क्लिक करना होगा आप जैसे ही क्लिक करोगे निम्न स्क्रीन दिखाई देगी
FAMILY MEMBER LISTING |
दोस्तों आप जैसे ही add to family पर क्लिक करोगे आपके परिवार के सदस्य की डिटेल निम्न प्रकार दिखाई देगी
यहाँ आप अपने परिवार के सदस्य का आपसे क्या सम्बन्ध है सेलेक्ट करके add Member पर क्लिक करना होगा क्लीक करते ही सदस्य की Family Listing हो जायेगी यदि आपके परिवार में और सदस्य है तो उनकी Listing भी इसे ही कर सकते हो |
Family Verification:-
दोस्तों family Listing करने के बाद आपको family Verification पर क्लिक करना होगा आप जैसे ही क्लिक करोगे आपके परिवार के जितने भी सदस्यों की आपने Listing की है का रिकॉर्ड दिखाई देगा अब आपको जिस सदस्य का वेरिफिकेशन करना है उसपर क्लिक करना होगा और जो आपको ऊपर self Details वेरिफिकेशन किया है उसी प्रकार सदस्य का वेरिफिकेशन कर सकते हो
1 Comments
This comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDelete