COVID-19 Ex-gratia Payment, कोविड-19 अनुग्रह राशि भुगतान, 2500 scheme, राजस्थान सरकार द्वारा 2500 कि सहायता राशी योजना|
दोस्तों covid-19 महामारी कि मुश्किल घड़ी में राजस्थान सरकार ने गरीबों का धयान रखते हुवे 2500 रुपये कि सहायता के लिए योजना चलाई है जिसमे लाभार्थियों के खातो में 2 किश्तों में पैसे DBT के जरिये जमा करवाए है
1. पहली किश्त -1000 रूपये
2. दूसरी किश्त - 1500 रूपये
ऐसे परिवार जिनके खातो में सीधे ही DBT के माध्यम से पैसे ट्रान्सफर हुवे है कि लिस्ट कैसे व कहाँ मिलेगी के लिए यह पोस्ट बनाई जा रही है
पात्र परिवार शहरी क्षेत्र के लिए सूचि :-
आप जैसे ही ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करोगे ऊपर दिखाई दे रही तस्वीर के अनुसार पोर्टल ओपन होगा अब आपको सबसे पहले आपको अपना जिला चुनना है उसके बाद शहरी क्षेत्र के लिए शहरी बटन पर ही क्लिक करना है उसके बाद आप अपनी नगरपालिका/नगर निगम को चुनना है उसके बाद खोजे बटन पर क्लिक करना है |
जैसे मेने ऊपर दिए गए पोर्टल से जिला चुरू चुना है और नगरपालिका रतनगढ़ चुना है और खोजे बटन पर क्लिक किया है तो निचे दिखाई दे रही इमेज के अनुसार पोर्टल ओपन होगा
Select Your Ward and Click "अधिक जानकारी" |
ऊपर दिखाई दे रही स्क्रीन के अनुसार आपको रतनगढ़ नगरपालिका के सभी वार्डो कि लिस्ट दिखाई देगी अब आप जिस वार्ड कि लिस्ट देखना चाहते हो उस वार्ड आगे "अधिक जानकारी " लिखा हुवा पे क्लिक करना होगा और आपको अपने वार्ड के लाभार्थियों कि लिस्ट दिखाई देगी |
और ऊपर बतायी गयी प्रक्रिया से दूसरी किश्त कि जानकारी भी पा सकते हो|
पात्र परिवार ग्रामीण क्षेत्र के लिए सूचि :-
दोस्तों ग्रामीण क्षेत्र के लिए आपको पते में शहरी क्षेत्र कि जगह ग्रामीण क्षेत्र को चुनना है आप जैसे ही ग्रामीण क्षेत्र को चुनोगे निचे दिखाई दे रही इमेज के अनुसार पोर्टल ओपन होगा
Select Your Panchayat Samiti and Gram Panchayat |
ऊपर दिखाई दे रही स्क्रीन के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में दो आप्शन ओपन होंगे पंचायत समिति एंड ग्राम पंचायत |
अब आप अपनी पंचायत समिति चुने व अपनी ग्राम पंचायत चुने और खोजे बटन पर क्लिक करे जैसे ही खोजे बटन पर क्लिक करोगे आपको अपनी ग्राम पंचायत के अधीन जितने भी गाँव है उनकी लिस्ट दिखाई देगी और आप अपने गाँव के आगे अधिक जानकारी " लिखा हुवा पे क्लिक करना होगा और आपके गाँव लाभार्थियों कि सूचना दिखाई देगी
अधिक जानकारी के लिए राजस्थान सरकार के पोर्टल पर जाने के लिए क्लिक करे
1 Comments
gud information
ReplyDelete