Email Subscription

header ads

DAUGHTER YOJANA


DAUGHTER YOJANA 2020, लडकियों के लिए सरकारी योजना, एकल/दिवपुत्री योग्यता पुरस्कार योजना




बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने एंव महिला शश्क्तिकरण के प्रयासों के सन्दर्भ में बोर्ड ने एक नूतन योजना प्रारम्भ की है | एक या दो पुत्री वाले परिवार की प्रतिभाशाली बालिकाओ को जो राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की माध्यमिक/प्रवेशिका/उच्च माध्यमिक/वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा की राज्य स्तरीय/जिला स्तरीय योग्यता क्रम में निश्चित स्थान तक निर्धारित cut off अंक अथवा इससे अधिक अंक प्राप्त करेगी, बोर्ड द्वारा उन्हें पुरुस्कार राशी प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया है |

पात्रता:-

      बोर्ड परीक्षा परिणाम वर्ष 2019 की राज्य स्तरीय/जिला स्तरीय योग्यता क्रम में निश्चित स्थान तक निर्धारित cut off marks प्राप्त एकल/ दिव्पुत्री परिवार की बालिका |
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की विविध परीक्षाओ में राज्य स्तरीय/जिला स्तरीय योग्यता क्रम में निश्चित स्थान तक निर्धारित cut off अंक की सूचि निम्न प्रकार है


एकल और दिव्पुत्री योजना


बोर्ड द्वारा परीक्षा 2020 की ऐसी समस्त प्रतिभाशाली बालिकाए जिन्होंने राज्य स्तर और जिला स्तर पर निश्चित स्थान तक निर्धारित cut off अंक या अधिक अंक प्राप्त किये है और जो अपने परिवार की एक मात्र संतान है  या परिवार में दो संताने है और दोनों ही पुत्रिया है या तीन पुत्रिया है जिनमे से एक पुत्री के बाद दो जुड़वाँ पुत्रिया है पुरुस्कार हेतु आवेदन की पात्र है |


आवेदन की प्रक्रिया :-


             माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के समस्त परीक्षा परिणामो की संवीक्षा पश्चात जारी परिणाम के आधार पर छात्राओ को एकल /दिव्पुत्री योग्यता पुरुस्कार हेतु आवेदन की सुचना समाचार पत्रों के माध्यम से दी जाएगी | पुरुस्कार प्राप्ति हेतु पात्र छात्राओ को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट के लिए क्लिक करे से आवेदन पत्र का प्रारूप , सपथ पत्र का प्रारूप एंव निर्देश डाउनलोड कर सकते है | भरा हुवा आवेदन पत्र मय वांछित दस्तावेज सलंग्न करते हुवे छात्रा ने जिस विधालय से बोर्ड परीक्षा उतीर्ण की है , उसके संस्था प्रधान से (स्वंयपाठी परीक्षार्थी की स्थिति में जनप्रतिनिधि की अनुशंषा) अग्रेषित करवाने के बाद नियत तिथि तक रजिस्टर्ड डाक से सचिव . माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर के पते पर प्रेषित करना होगा |



पुरुष्कार राशी का वितरण:-

पात्र छात्राओ को पुरुस्कार राशि का वितरण छात्राओ के स्वम् के बैंक खातो में ऑनलाइन बैंकिंग द्वारा किया जाएगा 


सलंगन किये जाने वाले दस्तावेजो की सूचि :-

  • आवेदन पत्र मूल (परिशिष्ट -1)
  • 50/ - रूपये के नॉन ज्युडिशियल स्टाम्प पेपर पर नोटेरी से सत्यापित माता-पिता का संतान संबंधी मूल सपथ पत्र (परिशिष्ट -2)
  • संस्था प्रधान का अनुशंषा पत्र/स्वम्पाठी छात्रा हेतु जनप्रतिनिधि का अनुशंषा पत्र ( परिशिष्ट -3)
  • परिवार के राशन कार्ड की फोटो प्रति राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित
  • बैंक पासबुक की फोटो प्रति अथवा खाते के निरस्त चेक की प्रति 
  • आधार कार्ड/पहचान पत्र की सत्यापित फोटो प्रति
  • आवेदन के साथ बोर्ड परीक्षा की अंकतालिका की सत्यापित फोटो प्रति


डाउनलोड फॉर्मेट:-



Post a Comment

2 Comments