ONLINE PAN CARD, GET PAN WITHIN 10 MINUTE, FREE पैन कार्ड्, 10 मिनट मे पैन कार्ड बनाए , घर बैठे पैन कार्ड बनाए
दोस्तों अब आप घर बैठे पैन कार्ड बना सकते हो और 10 मिनट में घर बैठे पैन कार्ड डाउनलोड भी कर सकते हो
इस पोस्ट में आप को बताया जाएगा कि 10 मिनट में फ्री में पैन कार्ड कैसे बनता है इसके लिए जरुरी है कि आपके आधार नंबर में मोबाइल नंबर जुड़े हुवे हो अगर आपके आधार नंबर में मोबाइल नंबर जुड़े हुवे है तो अपना आधार व आधार में मोबाइल नंबर जुड़ा हुवा है वो मोबाइल साथ लेके बैठ जाओ |
पैन कार्ड बनाने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे
जैसे ही आप ऊपर दिए गए लिंक पर क्लीक करोगे निचे दिखाई दे रही स्क्रीन खुलेगी
पैन कार्ड के लिए आधार नंबर डाले |
ऊपर दिखाई दे रही स्क्रीन में सबसे पहले अपना आधार नंबर डाले आधार नंबर डालकर Captcha Code डाले कोड डालने के बाद I Confirm that Check box पर TICK करे उसके बाद निचे दिखाई दे रहे Generate Aadhar OTP पर क्लिक करे
आप जैसे ही ऊपर दिखाई दे रहे बटन Generate Aadhar OTP पर क्लिक करोगे आपके आधार नंबर पर जुड़े हुवे मोबाइल में OTP जाएगा और OTP डालने का ऑप्शन खुलेगा और आपके मोबाइल में आये हुवे OTP को ENTER करना होगा
OTP Enter करने के बाद आपके आधार की detials दिखाई देगी जैसे आपका नाम, फोटो जन्म दिनांक इत्यादि
डिटेल्स के निचे आधार detials को वेरीफाई करने का आप्शन आएगा उसको वेरीफाई करना है
आधार detials वेरीफाई करने के बाद ईमेल आई डी वेरीफाई करने का आप्शन आएगा जिसे आप चाहो तो वेरीफाई कर सकते हो अथवा उसको SKIP कर सकते हो
इसके बाद GET PAN आप्शन में सबमिट का आप्शन आएगा जिसे सबमिट करने के बाद आपके मोबाइल में PAN कार्ड का रेफरेंस आएगा
आपका PAN card बना की नहीं बना चेक करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे
आप जैसे ही ऊपर दिए गए लिंक पर क्लीक करोगे निचे दिखाई दे रही स्क्रीन खुलेगी
ऊपर दिखाई दे रही स्क्रीन के अनुसार आपको आपने आधार नंबर डालने है और Captcha Code डालने है और सबमिट पर क्लीक करना है सबमिट करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा और आपको OTP नंबर डालकर उसको वेरीफाई करना है
OTP वेरिफिकेशन के बाद आपको अपने PAN कार्ड का स्टेटस दिखाई देगा यदि आपने आवेदन किये हुवे 10 मिनट हो गए तो आपके pan कार्ड डाउनलोड करने का आप्शन दिखाई देगा और आप अपने PAN CARD को डाउनलोड कर सकते हो
2 Comments
Adhaar Card Download
ReplyDeleteMIDHANI Recruitment Vacancies for ITI Apprentice Posts
ReplyDeleteIndian Navy Recruitment Apply for 10+2 (B.Tech) Cadet Entry Scheme
BECIL Recruitment
Maharashtra Postal Circle Recruitment Apply for Postman, Mail Guard and MTS Posts
Constable Recruitment for 4000 Constable Posts at mponline.gov.in
APPSC Panchayat Secretary Result 2020 Declared
IBPS PO Application Form 2020 released again