PRE-MATRIC SCHOLARSHIP FOR MINORITY STUDENT, अल्पसंख्यक छात्रों के लिए प्री-मेट्रिक छात्रवृति, मुस्लिम सिख इसाई बोद्ध जैन पारसी इत्यादि छात्रों के लिए पोस्ट मेट्रिक छात्रवृति
उद्देश्य:-
अल्पसंख्यक छात्रों के लिए प्री-मेट्रिक scholarship का उद्देश्य अल्पसंख्यक कम्युनिटी के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को प्रोत्साहन प्रदान करना है ताकि अभिभावक अपने बच्चो को स्कूल भेजना शुरू करे यह योजना बच्चो की शिक्षा के लिए एक आधार बनेगी |
स्कोप:-
राज्य व केंद्र सरकार से मान्यता प्राप्त सरकारी व निजि विधालयो में पढने वाले कक्षा 1 से 10 तक के विधार्थियों के लिए यह योजना है |
पात्रता:-
छात्रवृत्ति उन छात्रों को प्रदान की जाएगी जिन्होंने पिछली अंतिम परीक्षा में 50% से कम अंक प्राप्त नहीं किए हैं
या समकक्ष ग्रेड प्राप्त की है और जिनकी वार्षिक आय सभी स्रोतों से माता-पिता / अभिभावक रु 1 लाख से अधिक नहीं हैं।
छात्रवृति का बंटवारा:-
मुस्लिम, सीख, ईसाई, बोद्ध, जैन और पारसी अल्पसंख्यक अधिनियम, 1992 के सेक्शन 2 के तहत अल्पसंख्यक कहलाते है उपरोक्त कम्युनिटी 2014 में अधतन कर संसोधित लिस्ट है
चयन प्रक्रिया:-
नवीन छात्रवृति:-
नवीन छात्रवृति का मतलब है की छात्र/छात्रा ने पिछली कक्षाओ मे छात्रवृति नहीं प्राप्त की है | जैसा कि एक वर्ष में उपलब्ध अल्पसंख्यकों के लिए छात्रवृत्ति की संख्या निर्धारित और सीमित है , चयन के लिए वरीयता देना आवश्यक है। चयन भार अंकों के बजाय गरीबी को दिया गया है (आवेदक को पैरा -11 (ii) के अनुसार आय प्रमाण पत्र जमा करानाआवश्यक है) यदि आवेदको की आय एकसमान है तो वरीयता जन्म दिनाँक के आधार पर दी जाएगी |
नवीनीकरण छात्रवृति :-
नवीनीकरण के मामलों के लिए कोई मेरिट सूची नहीं है | वो आवेदक जिन्होंने पिछली कक्षा 50 प्रतिशत अंको से उतिर्ण की है ( same institute व same course मे ) और आवेदन सभी लेवल पर सत्यापित हो जाये तो छात्रवृति मिल जाएगी|
छात्रवृति के लिए शर्ते:-
- यह छात्रवृति कक्षा 1 और 10 में पढ़ने वाले अल्पसंख्यक छात्रों के लिए है
- छात्र के माता-पिता / अभिभावक राज्य / संघ राज्य क्षेत्र में सक्षम प्राधिकारी से जारी किया गया एक आय प्रमाण पत्र आवश्यक है
- 18 वर्ष के छात्र/छात्रा द्वारा स्वप्रमाणित community certificate आवश्यक है यदि छात्र/छात्रा 18 वर्ष से कम आयु का है तो माता-पिता की तरफ से देना होगा
- एक परिवार से दो से अधिक छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं दी जाएगी (इस मंत्रालय के तहत अल्पसंख्यकों के लिए सभी छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए लागू है )
- यदि कोई छात्र झूठे बयान द्वारा छात्रवृत्ति प्राप्त करता है, तो उस छात्रवृत्ति को रद्द कर दिया जाएगा और छात्रवृत्ति की राशि को संबंधित राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश सरकार द्वारा वसूल किया जाएगा
- इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने वाले छात्र को किसी अन्य योजना के तहत लाभ उठाने की अनुमति नहीं दी जाएगी
आवशयक दस्तावेज:-
- छात्र की फोटो
- संसथान द्वारा जारी किया गया सत्यापित फॉर्म
- आय प्रमाण पत्र
- अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र
- पिछली कक्षा की मार्कशीट
- वर्तमान कक्षा की फीस रसीद
- छात्र के नाम से बैंक खाता प्रूफ
- मूल निवास
APPLY कैसे करे:-
छात्रवृति अप्लाई करने के लिये विभाग की वैबसाइट से ऑनलाइन अप्लाई करना होगा | ऑनलाइन अप्लाई करने के लिये क्लिक करे
योजना कि अन्तिम तिथि कब है:-
दोस्तो इस योजना कि अन्तिम तिथि 15 NOVEMBER 2021 है
बैंक खाते से संबन्धित दिशा निर्देश:-
- फॉर्म भरते समय छात्र/छात्रा बैंक को सावधानी पूर्वक SELECT करे |
- बैंक खाता संख्या समय भरते समय सावधानीपूर्वक भरे और सम्पूर्ण संख्या भरे |
- बैंक खाता संख्या गलत या वैध नहीं पाये जाने जाने पर छात्रवृति APPROVED होने के बावजूद छात्रवृति CANCEL हो जाएगी
- छात्रवृति के दौरान छात्र/छात्रा का बैंक खाता ACTIVE होना आवश्यक है |
- बैंक खाता छात्र/छात्रा के हि नाम होना आवश्यक है |
- अधिक जानकारी के लिये विभाग की वैबसाइट पर जाये
5 Comments
nsp scholarship 2020-21 kaise apply karen
ReplyDeleteexcellent positive site. i have read few of the articles of your site and i realy like your writing skill and your efforts. thaks a million. visit jharsewa to know the complete details of government schemes 2021. thanks a lot
ReplyDeleteMIDHANI Recruitment Vacancies for ITI Apprentice Posts
ReplyDeleteIndian Navy Recruitment Apply for 10+2 (B.Tech) Cadet Entry Scheme
BECIL Recruitment
Maharashtra Postal Circle Recruitment Apply for Postman, Mail Guard and MTS Posts
Constable Recruitment for 4000 Constable Posts at mponline.gov.in
APPSC Panchayat Secretary Result 2020 Declared
IBPS PO Application Form 2020 released again
kisan samman nidhi
ReplyDeletekisan samman nidhi
kisan samman nidhi
kisan samman nidhi
kisan samman nidhi
Very useful updates. thanks for providing latest news . get Rythu bharosa status complete details
ReplyDelete