Email Subscription

header ads

Rajshree Yojana

Rajshree Yojana, Yojana for Daughter, Rajasthan CM Scheme For Baby Girl, राजश्री योजना क्या है , बेटी होने पर राजस्थान सरकार की योजना




राजश्री योजना क्या है (What is Rajshree Yojana):-

मुख्यमंत्री राजश्री(Rajshree Yojana) योजना का मुख्य उद्देश्य बेटियों की अच्छी परवरिश और उनका लालन पालन करना है और समाज में बालिका के जन्म को प्रोत्शाहित करने का है| बालिका शिशु मृत्यु दर में कमी लाना एंव घटते बाल लिंगानुपात को सुधारना| राजश्री योजना के तहत सरकार द्वारा 50,000 रूपये की प्रोत्साहन के रूप में दी जाती है जो बालिका की माता के बैंक खाते में सीधे ही ट्रान्सफर की जाती है |

राजश्री योजना का लाभ किस प्रकार मिलता है ? :-

मुख्यमंत्री राजश्री(Rajshree Yojana) योजना के तहत बालिका के जन्म से लेकर 12 वी की पढाई तक किस्तों में कुल 50,000 रूपए दिए जाते है किस्तों का प्रकार निम्न प्रकार होगा
  1. बेटी के जन्म के समय 2500 रुपये
  2. 1 वर्ष के टीकाकरण होने पर 2500 रुपये
  3. पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर 4000 रुपये(राजकीय विधालय में प्रवेश लेने पर)
  4.  कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर 5000 रूपये(राजकीय विधालय में प्रवेश लेने पर)
  5. कक्षा 10 में प्रवेश लेने पर 11000 रूपये(राजकीय विधालय में प्रवेश लेने पर)
  6. कक्षा 12 पास करने पर 25000 रूपये(राजकीय विधालय में प्रवेश लेने पर)

राजश्री योजना की पात्रता  :-

मुख्यमंत्री राजश्री(Rajshree Yojana) योजना के तहत निम्न बालिकाओ के जन्म पर मिलेगा
  1. ऐसी बालिकाए जिनके माता या पिता आधार कार्ड अथवा जन आधार कार्ड धारी हो यदि माता या पिता के पास आधार कार्ड अथवा जन आधार कार्ड नहीं है तो प्रथम क़िस्त का तो लाभ मिल जायेगा दूसरी क़िस्त प्राप्त करने के लिए आधार अथवा जन आधार कार्ड जरुरी है|
  2. योजना का लाभ राजस्थान की मूल निवासी प्रसुताओ के लिए देय है |
  3. पहली व दूसरी किश्त का लाभ सभी संस्थागत प्रसव से जन्म लेने वाली बालिकाओ के लिए देय है | तीसरी व उसके बाद वाली किस्तों का लाभ एक परिवार में अधिकतम 2 जीवित संतान तक ही सिमित होगा अर्थात प्रथम दो किस्तों के अतिरिक्त अन्य किस्तों का लाभ उन्ही बालिकाओ को मिलेगा जिनके परिवार में जीवित संतानों की संख्या 2 से अधिक नहीं हो 
  4. यदि माता-पिता की ऐसी बालिका की मृत्यु हो जाती है जिसे एक या दो किस्तों का लाभ दिया जा चूका हो तो ऐसे माता-पिता की कुल जीवित संतानों में से मृत बालिका की संख्या कम हो जाएगी तथा ऐसे माता-पिता के यदि एक और बालिका जन्म लेती है तो वह लाभ की पात्र होगी
  5. इस योजना का लाभ लेने हेतु राज्य के राजकीय(Government) या चिकत्सा एंव स्वास्थ्य विभाग द्वारा संस्थागत प्रसव हेतु अधिकृत निजी(Private) संस्थानों में प्रसव से जन्म लेना आवश्यक होगा|


योजना का लाभ कैसे प्राप्त करे ? :-

  1. राजश्री योजना (Rajshree Yojana) के तहत पहली व दूसरी क़िस्त का लाभ बालिका को चिकित्सा , स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण विभाग द्वारा दिया जायेगा | यह लाभ बालिका के माता या पिता , माता पिता ना होने की स्थिति में अभिभावक के बैंक खाते में ऑनलाइन ट्रान्सफर किये जायेंगे |
  2. दूसरी क़िस्त का लाभ लेने हेतु टीकाकरण के प्रमाण के रूप में चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी माता-शिशु कार्ड / ममता कार्ड अपलोड करने पर देय होगा|
  3. तीसरी क़िस्त अर्थात बालिका के प्रथम कक्षा में प्रवेश लेने के उपरान्त देय राशी प्राप्त करने हेतु बालिका की माता,माता ना होने पर पिता या अभिभावक के द्वारा निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन आवेदन करना होगा| आवेदन के साथ माता-शिशु सुरक्षा कार्ड की प्रति,विधालय में प्रवेश का प्रमाण , दो संतानों सम्बन्धी स्वघोषणा की प्रति भी अपलोड करनी होगी


अधिक जानकारी के लिए सरकारी वेबसाइट पर पर जाए|


Rajshree Yojana





Post a Comment

5 Comments