MUKHYMANTRI ANUPRATI COACHING SCHEME, FREE COACHING SCHEME, ANUPRATI SCHEME, अनुप्रति योजना,
दोस्तो राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री श्रीमान अशोक गहलोत ने प्रॉफेश्नल कोर्स व नोकरियों के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कराने व समान अवसर प्रदान करने के लिए जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग तथा अल्प संख्यक मामलात विभाग, के लिए मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2021-22 लागू की है
इस योजना के तहत SC, ST, OBC, MBC, MINORITY एंव EWS वर्ग के वे छात्र-छात्राए पात्र होंगे जिनके परिवार की सालाना इंकम 8 लाख से कम है या जिनके माता पिता राज्य सरकार के कार्मिक होने पर पे-मेट्रिक्स का LEVEL-11 तक का वेतन प्राप्त कर रहे हों|
नोट:-परीक्षाओ की मेरिट का निर्धारण उक्त तालिका में वर्णित न्यूनतम योग्यता (12 वी अथवा 10 वी ) मे प्राप्त अंको के आधार पर किया जाएगा | मेरिट निर्धारण के लिए 10वी अथवा 12वी की बोर्ड परीक्षा मे CBSE बोर्ड द्वारा प्रदत्त प्रतिशत को .09 के गुणांक से गुणा किया जाएगा जबकी RBSE बोर्ड के 10वी / 12वी मे प्राप्त प्रतिशत को यथावत रखा जाएगा
प्रतिष्ठित संस्थानों से कोचिंग प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओ को आवास/भोजन इत्यादि के लिए साल मे 40000 रुपए की अतिरिक्त राशि उपलब्ध करायी जाएगी बशर्ते उन्हे इस कोचींग के लिए अपना आवास छोड़कर किसी अन्य शहर मे कोचिंग के लिए आकर रहना पड़े | यह 40000 रुपये की अतिरिक्त राशि का खर्चा संबन्धित विभाग द्वारा भी इस उद्देश्य के लिए किया जा सकता है यदि विभाग द्वारा ऐसी कोचिंग के लिए आवास/भोजन इत्यादि की व्यवस्था की जा रही हो |
प्रतिष्ठित संस्थान का क्या मतलब है ?
- यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सर्विसेस परीक्षा हेतु ऐसे संस्थान जिनहोने पिछले 5 वर्षो मे से कम से कम 3 वर्षो मे इन प्रवेश परीक्षाओ मे प्रथम 300 स्थान प्राप्त करने वाले विधार्थियों मे कम से कम 3 विधार्थियों के चयन मे अपनी सीधी भूमिका निभाई हो |
- राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित आरएएस या अधिन्स्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा हेतु ऐसे संस्थान जिनहोने पिछले 3 वर्षो मे कम से कम 2 वर्षो मे इन प्रवेश परीक्षाओ मे प्रथम 100 स्थान प्राप्त करने वाले विधार्थियों मे कम से कम 5 विधार्थियों के चयन मे अपनी सीधी भूमिका निभाई हो |
- इंजीन्यरिंग/ मेडिकल परीक्षा हेतु ऐसे संस्थान जिनहोने पिछले 8 वर्षो मे कम से कम 5 वर्षो मे इन प्रवेश परीक्षाओ मे प्रथम 100 स्थान प्राप्त करने वाले विधार्थियों मे कम से कम 5 विधार्थियों के चयन मे अपनी सीधी भूमिका निभाई हो |
- क्लेट परीक्षा हेतु ऐसे संस्थान जिनहोने पिछले 8 वर्षो मे कम से कम 5 वर्षो मे इन प्रवेश परीक्षाओ मे प्रथम 100 स्थान प्राप्त करने वाले विधार्थियों मे कम से कम 5 विधार्थियों के चयन मे अपनी सीधी भूमिका निभाई हो |
2 Comments
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteसरकारी योजना के बारेमे गुजराती में जानने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे
ReplyDelete