राजस्थान सरकार उन्ही लोगो को 2 रूपये या 1 रूपये प्रति किलो गेंहू दे रही है जिनका राशन कार्ड NFSA List में शामिल है दोस्तों NFSA लिस्ट में शामिल होने के लिए सरकार ने कुछ श्रेणी बना रखी है आप इन श्रेणी में आते हो तभी आप राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा का लाभ ले सकते हो
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के लिए श्रेणी जैसे अन्त्योदय परिवार, BPL परिवार, मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना भूमिहीन कृषक , श्रम विभाग में पंजीकृत निर्माण श्रमिक इत्यादि बहुत से श्रेणी बना रखी है|
दोस्तों जिस तरह NFSA में शामिल होने के लिए श्रेणी है उसी तरह NFSA में निम्न श्रेणी के लोग NFSA के लाभ के लिए पात्र नहीं होंगे |
- ऐसे परिवार जिसका कोई भी एक सदस्य आयकर दाता हो|
- ऐसे परिवार जिसका कोई भी सदस्य सरकारी/अर्धसरकारी/ स्वायतशासी संस्थाओं में नियमित कर्मचारी / अधिकारी हो अथवा एक लाख वार्षिक पेंशन प्राप्त करता है
- ऐसे परिवार जिसके किसी भी एक सदस्य के पास चारपहिया वाहन हो ट्रैक्टर वाणिज्यिक वाहन को छोड़कर
- ऐसे परिवार जिसके सभी सदस्यों की कुल आय एक लाख रूपये वार्षिक से अधिक हो
- इत्यादि
NFSA सूचि से बाहर होने से बचने के लिए क्या करे
दोस्तों चूँकि राजस्थान सरकार सभी राशन कार्ड को जन आधार कार्ड से SEED कर रही है और राशन वितरण का कार्य जन आधार कार्ड से करने जा रही है तो ऐसे में जाने अनजाने में आप पात्र होकर भी पात्र लिस्ट से बाहर होने का भी खतरा है :-
जन आधार कार्ड में परिवार की वार्षिक आय, भूमि का प्रकार इत्यादि सूचना होती है अब चूँकि खाद्य सुरक्षा के लाभ के लिए एक श्रेणी है की ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक आय एक लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए
यदि आपके परिवार की वार्षिक आय एक लाख से अधिक नहीं है और आप राशन ले रहे हो और जन आधार कार्ड में परिवार की वार्षिक आय या सभी सदस्यों की वार्षिक आय का योग एक लाख से अधिक है तो योजना के लाभ के पात्र नहीं रहोगे |
जन आधार का डेटा कैसे सही करवाए :-
दोस्तों यदि आप योजना के पात्र हो और आपके जन आधार में सुचना गलत भरी हुई है तो आप अपने किसी भी नजदीकी इमित्र पर जाकर सुचना UPDATE करवा सकते हो|
नोट:-NFSA With JanAaDhar पोस्ट सिर्फ आंकलन के आधार पर बनाई गयी है सही व सम्पूर्ण जानकारी के लिए आप राजस्थान सरकार के सम्बन्धित विभाग/कार्यालय से प्राप्त कर सकते हो |
0 Comments