इंदिरा गाँधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना 2021(indira gandhi shahari credit card yojana 2021):- के माध्यम से कोरोना वायरस संक्रमण के कारण बेरोजगार हुए छोटे व्यापारियों, वेंडर्स , थडी ठेला व्यपारियो एंव असंगढ़ित क्षेत्र में सेवाएँ प्रदान करने वाले नागरिको को बिना ब्याज के Loan(ऋण) उपलब्ध करवाया जावेगा |यह योजना राज्य के शहरी क्षेत्र(नगर पालिका/नगर परिषद्/नगर निगम की सीमा में ) में रह रहे नागरिको के लिए है | शहरी क्षेत्र के अनुसूचित जाति, जनजाति एंव अन्य पिछड़ा वर्ग के लाभार्थियों के लिए है |
इंदिरा गाँधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना 2021 का उद्देश्य:-
राजस्थान सरकार ने इस योजना के तहत वैश्विक महामारी कोविड-19 की परिस्थितियों में शहरी क्षेत्र में रोजगार/स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने तथा रोजमर्रा की जरूरतों के लिए पैसे उपलब्ध करवाने हेतु यह योजना लागु की है |
इस योजना का लक्ष्य स्ट्रीट वेंडर , अनोपचारिक क्षेत्र में आवश्यक सेवाए उपलब्ध करवाने वाले लोग जैसे की हेयर ड्रेसर , रिक्शावाला , कुम्हार,खाती,मोची,मिस्त्री,दर्जी,धोबी,रंग-पेंट करने वाले,नल-बिजली मरम्मत करने वाले,इत्यादि एंव बेरोजगार युवाओ को आर्थिक रूप से मजबूत करना है |
Credit Card Yojana Duration:-
यह योजना एक वर्ष के लिए लागू रहेगी | दिनांक 31-03-2022 तक लोन के आवेदन स्वीकृत (Approved) किये जा सकेंगे | ॠण के मोरेटोरियम का समय 03 महीने का है तथा लोन की किस्ते 12 महीने में जमा करवानी है |
योजना के मुख्य बिन्दु:-
- योजना के तहत लाभार्थी एक वर्ष के लिए अधिकतम रुपए 50000/- तक का ऋण ले सकता है | इस ऋण के लिए किसी भी तरह की गारंटी की आवश्यकता नहीं है | और loan के लिए किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं लगेगा| अनुदान की राशि राज्य सरकार वहन करेगी|
- लाभार्थी क्रेडिट कार्ड/एटीएम/डेबिट कार्ड से 50000 /- रुपए तक की राशि आवश्यकतानुसार दिनांक 31.03.2022 तक एक या एक से ज्यादा बार किश्तों मे करके निकाल सकता है
- लोन की राशि लोन मिलने के चौथे महीने से 15वे महीने तक जमा करवानी होगी किस्त की राशि समान होगी |
- लोन लेने के लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं लगेगा
- राजस्थान के 5 लाख लाभार्थियो को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर ऋण सुविधा उपलब्ध कारवाई जाएगी |
- यह योजना राजस्थान के शहरी क्षेत्र मे ही लागू होगी |
How To Select For Loan(लाभार्थी का चयन कैसे होगा ):-
- इस योजना के तहत निम्न प्रकार के नागरिकों का चयन किया जाएगा
- गलियो मे काम कर रहे व्यापारी , जिन्हे स्थानीय शहरी संकाय द्वारा विक्रय हेतु प्रमाण-पत्र अथवा पहचान पत्र दिया गया हो |
- ऐसे विक्रेता जिन्हे सर्वे के दौरान चयनित किया गया था , लेकिन किसी भी कारण से प्रमाण-पत्र अथवा पहचान प्रमाण-पत्र जारी नहीं किया जा सका|
- 18 से 40 वर्ष के युवा, जो की निम्न सेवा क्षेत्रो मे कार्यरत है एल:-
- हैयर ड्रेसर, रिक्शावाला-साइकिल रिक्शा/ऑटो रिक्शा , कुम्हार, खाती,मोची मिस्त्री, दर्जी, धोबी,रंग-पैंट करने वाले,नल-बिजली मिस्त्री,बुनाई वाले,साइकिल एंव मोटर साइकिल के मिस्त्री,Tea Shop, Toys vendor, Bakery, Cleaning Worker, Security Worker आदि
- अन्य सेवाओ मे कार्यरत लोग, जिन्हे स्थानीय परिस्थितियो के आधार पर जिला कलेक्टर द्वारा चिन्हित एंव सम्मिलित किया गया है |
ऊपर वर्णित लाभार्थियो के अलावा ऐसे बेरोजगार युवा, जो की जिला रोजगार केन्द्र मे पंजीकृत है तथा
- राजस्थान के स्थायी निवासी है |
- राजस्थान के शहरी क्षेत्र मे निवास कर रहे है |
- योजना के दौरान 18-40 वर्ष की आयु के है |
- जिन्हे बेरोजगारी भत्ता नहीं मिल रहा है |
आवेदन कैसे करे और क्या दस्तावेज़ आवश्यक है :-
योजना का आवेदन ऑनलाइन वेब पोर्टल या मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से स्वीकार किया जावेगा | आवेदन करने हेतु निम्न दस्तावेज़ आवश्यक है- पासपोर्ट साइज़ का फोटो
- जन आधार कार्ड
- राजस्थान मे वर्तमान निवास संबंधी दस्तावेज़
- राजस्थान मे स्थायी निवास संबंधी दस्तावेज़
- बैंक आकौंत की पासबूक
रोजगार संबंधी आवश्यक दस्तावेज
- विक्रेता हेतु प्रमाण पत्र, वेंडिंग आई डी,सिफ़ारिश पत्र|
- जिला रोजगार केन्द्र पर दर्ज की गयी पंजीकरण संख्याआवेदक द्वारा सव-प्रमाणित सपथ पत्र भी लगाना होगा जिसमे:-
- वर्तमान मे आवेदक पर चल रहे बकाया लोन है या नहीं की सूचना
- व्यापार/व्यवसाय का प्रकार
- मासिक आय
- मासिक पारिवारिक आय , का विवरण शामिल हो
किनको योजना का लाभ नहीं मिलेगा ?:-
indira gandhi shahari credit card yojana 2021 के तहत निम्न लोगो को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा |- आवेदक जिसकी मासिक आय रुपये 15000/- या अधिक है |
- आवेदक जिसकी कूल पारिवारिक मासिक आय रुपए 50000/-या अधिक है |
आवेदन कब करना होगा :-
यदि आप इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो आपको अभी कुछ समय इंतजार करना होगा।
सरकार द्वारा अभी केवल इस योजना की घोषणा की गई है। जल्द सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए
आधिकारिक वेबसाइट एवं मोबाइल एप लांच किया जाएगा। जैसे ही सरकार द्वारा आवेदन से संबंधित कोई भी जानकारी प्रदान की
जाएगी हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से जरूर बताएंगे। कृपया आप हमारे इस लेख से जुड़े रहे।
0 Comments