APKI BETI YOJANA-2021:- आपकी बेटी योजना आवेदन , मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना राजस्थान सरकार, BPL परिवार की बेटी जिनके माता पिता दोनों अथवा एक का निधन हो गया है के लिए आपकी बेटी योजना है जिसके बारे में हम विस्तार से बताने वाले है |
यह योजना वर्ष 2004-05 से प्रारम्भ की गई थी । इस योजना में ‘‘गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों (BPL FAMILY)की सरकारी स्कूल में कक्षा 1 से 12 में अध्ययनरत् ऐसी बालिकाएँ जिनके माता-पिता दोनों अथवा एक का निधन हो गया हो’’ को लाभान्वित किया जाता है। कक्षा 1 से 8 में अध्ययनरत् बालिकाओं को 1100 रु. प्रतिवर्ष एवं कक्षा 9 से 12 में अध्ययनरत् को 1500 रु. प्रतिवर्ष आर्थिक सहायता प्रदान की जाती रही है।
राज्य सरकार के परिपत्र क्रमांक पं-01(18)/प्राशि/आयो/2019/दिनांक 31.05.2019 के अनुसार पुरस्कार में वृद्वि की गई है पत्र अनुसार अब कक्षा- 1 से 8 की बालिकाओं को 2100 रूपये तथा 9 से 12 की बालिका को 2500 रूपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जायेगी।
यह योजना बेटियों को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गयी है राजस्थान सरकार ने बेटियों को प्रोत्साहित करने के लिए बहुत सी योजना शुरू कर रखी है | सरकारी योजना की जानकारी अपने ईमेल पर प्राप्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर जाकर SUBSCRIBE कर सकते हो , सरकारी योजनाओ की जानकारी मोबाइल एप्लीकेशन से प्राप्त करना चाहते हो तो कृपया हमारी वेबसाइट की मोबाइल एप्लीकेशन DOWNLOAD करे |
APKI BETI YOJANA के लिए पात्रता:-
इस योजना को प्राप्त करने के लिए राजस्थान सरकार ने कुछ पात्रता रखी है आपको इस योजना के तहत लाभ उठाने के लिए निम्न पात्रता रखनी होगी |
- आवेदन करने वाली बेटी राजस्थान की मूल निवासी होनी चाहिए
- केवल वही छात्राए आवेदन कर सकती है जो राजकीय विधालयो में अध्यनरत है |
- राजकीय विधालयो में अध्यनरत वही बालिका आवेदन कर सकती है जिनकी आर्थिक स्थिति गरीबी रेखा से निचे हो (BPL FAMILY से हो ) और जिनके माता-पिता अथवा किसी एक की मृत्यु हो चुकी हो |
राजस्थान आपकी बेटी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज:-
- आधार कार्ड
- बीपीएल राशन कार्ड
- माता पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट पासबुक की फोटो कॉपी
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- LAST YEAR MARKSHEET
- MOBILE NUMBER
HOW TO APPLY FOR APKI BETI YOJANA:-
इस योजना का आवेदन करने के लिए आप अपने संस्था प्रधान से संपर्क कर आवेदन कर सकते है योजना के लिए आवेदन आप ऑफलाइन संस्था प्रधान से संपर्क कर कर सकते है |
आपकी बेटी योजना के तहत मिलने वाला लाभ :-
इस योजना के तहत BPL परिवार की ऐसी छात्रा जिनके माता-पिता दोनों अथवा किसी एक की मृत्यु हो चुकी हो तथा राजकीय विधालय में अध्यनरत है को प्रतिवर्ष निम्न प्रकार लाभ मिलता है |
नोट :- इस पोस्ट का उद्देश्य केवल आपको योजना की जानकारी आसान भाषा में समझाने के लिए है योजना में किसी भी प्रकार के बदलाव के लिए हम जिम्मेदार नहीं है अधिकृत जानकारी के लिए विभाग की WEBSITE पर जाए
0 Comments