Latest News For Berojgari Bhatta, राजस्थान मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना 2021, Upload Certificate for Berojgari Bhatta, 4 hour Internship Required For berojgari bhatta, Sarkari office me 4 hour work jaruri,
Latest News For Berojgari Bhatta:- दोस्तों अगर आपने बेरोगारी भत्ता प्राप्त करने के लिए आवेदन कर रखा है या प्राप्त कर रहे हो तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है | जैसे की आपको पहले ही पता है की राजस्थान सरकार ने राजस्थान मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना 2021 (BEROJGARI BHATTA YOJANA) में तकनिकी योग्यता का कोर्स(B.ed, B.Tech, MBBS, BSC Nursing,B.Pharma,Polytechnic, Nursing, ITI, RSCIT etch) व प्रति कार्य दिवस कम से कम 4 घण्टे कार्य करना अनिवार्य कर दिया है | तभी बेरोजगारी भत्ते के लिए पात्र माने जाओगे |
बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने / जारी रखने के लिए क्या करना होगा ?:-
दोस्तों 1 जनवरी 2022 से बेरोजारी भत्ता प्राप्त करने के लिए या जारी रखने के लिए आपको सबसे पहले तकनिकी योग्यता प्रमाण (B.ed, B.Tech, MBBS, BSC Nursing,B.Pharma,Polytechnic, Nursing, ITI, RSCIT etch) अपलोड करना होगा | प्रमाण पत्र अपलोड करने के बाद राजकीय कार्यालय में 4 घण्टे इंटरशिप करने के लिए सहमति देनी होगी |
तकनिकी योग्यता प्रमाण पत्र कैसे अपलोड करे :-
दोस्तों सबसे पहले आपको अपनी SSO ID व password से लॉगिन करना होगा लॉगिन करने के बाद बेरोगजारी भत्ते के लिए दी गयी वेबसाइट के icon पर क्लिक करना होगा आपको निचे दिखाई दे रहे icon होगा उसपर क्लिक करना होगा
अब ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद निचे दिखाई दे रही स्क्रीन खुलेगी जिसमे आप से पूछा जायेगा "क्या आप तकनिकी रूप से योग्य है " यदि आपके पास योग्यता का प्रमाण पत्र है तो Yes बटन पर क्लिक करना होगा
ऊपर दिखाई दे रही स्क्रीन के अनुसार आपने YES बटन पर क्लीक करोगे तो निचे दिखाई दे रही स्क्रीन ओपन होगी
अब आपको ऊपर दिखाई दे रही स्क्रीन के अनुसार आपके पास जो योग्यता प्रमाण पत्र है उसको सेलेक्ट करना होगा कोर्स सेलेक्ट करने के बाद कोर्स समाप्ति वर्ष choose करना होगा कॉलेज/संसथान का नाम लिखना होगा और कौसे सर्टिफिकेट अपलोड करने हेतु Choose File Icon पर क्लिक करने अपलोड करना होगा इसके बाद निचे दिखाई दे रही स्कीन अनुसार आपसे पूछा जा रहा है की "दिनांक 01 जनवरी 2022 से बेरोजगारी भत्ता जारी रखने / पाने के लिए किसी भी सरकारी विभाग में प्रति कार्य दिवस 4 घंटे की इंटरशिप की जानी अनिवार्य है। क्या आप इसके लिए सहमत है ?"
इसके निचे YES बटन पर क्लिक करके accept बटन पर क्लिक करना होगा |
तकनिकी योग्यता प्रमाण पत्र नहीं हो तो क्या करे ?:-
यदि आपके पास तकनिकी योग्यता नहीं है तो आपको लॉगिन करने के पश्चात बेरोजगारी भत्ते की वेबसाइट के icon पर क्लिक करने के बाद निम्न स्क्रीन ओपन होगी
अब ऊपर दिखाई दे रही स्क्र्रीन अनुसार आपको जो कोर्स करना है उसको सेलेक्ट करना होगा आप जैसे ही इच्छित कोर्स सेलेक्ट करोगे आपको तुरंत रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त हो जायेंगे अब आखिर में आपको सरकारी कार्यलय में इंटरशिप करने हेतु सहमति देनी होगी और finally Accept बटन पर क्लिक करना होगा |
नोट: यह पोस्ट पाठको को केवल जानकारी देने के लिए बनायीं गयी है सत्यता व आधिकारिक जानकारी के लिए संबधित कार्यलय में संपर्क करे
0 Comments