How to Update Jan aadhar Data More than One जन आधार में एक से आधिक बार नाम, जन्म तिथि , लिंग और परिवार कि श्रेणी कैसे परिवर्तित करवाए, How to change Name In Jan aadhar,
दोस्तों कुछ दिनों से आप जन आधार में नाम परिवर्तित करवाने के लिए परेशान हो रहे होंगे आप कि इस समस्या के समाधान के लिए राज्य सरकार ने व्यवस्था कर दी|
जन आधार में भूलवश या eMitra कि गलती से आपके या आपके परिवार के किसी सदस्य के नाम, जन्मतिथि, लिंग या परिवार कि श्रेणी/जाति में गलती हो गयी हो तो emitra के पास जन आधार में आप्शन नहीं आता है |लेकिन अब राज्य सरकार ने जन आधार में परिवर्तन हेतु अपील का आप्शन दिया है जिसमे आपको ऊपर दी गयी सुचना में परिवर्तन करवाने हेतु दस्तावेज अपलोड करना होगा |
What Document Required to update record in jan aadhar:-
क्रम-सं |
विवरण |
सहायक दस्तावेज |
01 |
जन्म तिथि /आयू |
·
जन्म प्रमाण पत्र ·
10वीं कक्षा का
प्रमाण पत्र ·
आधार कार्ड ·
पासपोर्ट ·
मतदाता पहचान
कार्ड ·
पैन कार्ड |
02 |
नाम सत्यापन हेतु पहचान के दस्तावेज |
·
फोटो पहचान कार्ड ·
आधार कार्ड ·
पैन कार्ड ·
पासपोर्ट ·
मतदाता पहचान
कार्ड ·
बैंक/डाकघर की
पासबुक |
03 |
लिंग |
·
सव्घोषणा |
04 |
परिवार कि श्रेणी |
·
स्वम् का जाति
प्रमाण पत्र या परिवार में माता पिता या भाई-बहिन में से किसी भी एक का |
How to Update Jan aadhar Data More than One:-
जन आधार में सूचना परिवर्तित करवाने हेतु सबसे पहले आपको emitra पर जाना होगा emitra धारक जन आधार में Apply for Appeal पर क्लिक करेगा क्लिक करने पर जन आधार रशीद संख्या डालने का आप्शन आएगा जन आधार संख्या डालने पर परिवार के वो सदस्य के नाम दिखाई देंगे जिन्होंने एक बार अपने नाम,जन्मतिथि ,लिंग,श्रेणी /जाति में परिवर्तन करवाया है |
अब जिस सदस्य कि डिटेल्स परिवर्तित करवानी है उसको सेलेक्ट करना होगा सेलेक्ट करने पर आपको सदस्य का नाम दिखाई देगा और आगे जो डिटेल्स change करनी हो उसको सही सही भरना होगा और सम्बंधित documents upload करना होगा और सबमिट करना है |
emitra दुवारा अपील करने पर आपका आवेदन जिला कलेक्टर एंव जिला जन आधार योजना अधिकारी के पास रिक्वेस्ट जायेगी |
जिला कलेक्टर एंव जिला जन आधार योजना अधिकारी द्वारा आवेदन कर्ता को कार्यालय में बुलाने हेतु डेट एंड टाइम का स्लॉट बुक किया जायेगा |
आवेदन कर्ता अपने ओरिजिनल डॉक्यूमेंट के साथ अपॉइंटमेंट डेट एंड टाइम पर कार्यालय में जाना होगा जहाँ मिलान करने पर आपका आवेदन स्वीकार या ख़ारिज किया जायेगा |
0 Comments