Email Subscription

header ads

 How to Verify Pension by Mobile, अब घर बेठे पेंशन का सत्यापन करे , वृधावस्था , एकल नारी,विधवा पेंशन, विशेष योग्यजन पेंशन योजना |

दोस्तों  सरकार ने आम नागरिक जो वर्धावस्था , विधवा पेंशन,विशेष योग्यजन पेंशन प्राप्त कर रहे है कि परेशानी को देखते हुए इसका समाधान खोज लिया है |

emitra द्वारा हर वर्ष पेंशन प्राप्त करने वाले नागरिक वार्षिक सत्यापन करवाते है परन्तु इस वर्ष बहुत से नागरिक जिनके फिंगर या iris नहीं आने कि वजह से सत्यापन से वंचित हो गए है |

How to Verify Pension Self:- 

दोस्तों अब आप घर बेठे अपने माता पिता,भाई ,बहन इत्यादि का वार्षिक सत्यापन अपने मोबाइल से भी कर सकोगे इसके लिए आपको ना तो emitra पर जाना होगा और ना ही कोई शुल्क राशी का भुगतान करना होगा | सत्यापन मोबाइल एप्लीकेशन पेंशनर के चेहरे को पढके वेरीफाई करेगी|

आपको दो मोबाइल एप्लीकेशन प्ले स्टोर से डाउनलोड करनी होगी

(a) Rajasthan Social Pension Application

(b) Aadhar Face Rd(Early Access)


Process to Verify pension by Mobile:-  पेंशन सत्यापन के लिए निचे बताई प्रक्रिया का पालन करना होगा

1. सबसे पहले अपने मोबाइल के play store में जाकर rajssp लिखना होगा आप जैसे ही rajssp लिखोगे बहुत सी एप्लीकेशन दिखाई देगी परन्तु आपको निचे दिखाई दे रही एप्लीकेशन डाउनलोड करनी है

How to Verify Pension by Mobile


2. एप्लीकेशन इनस्टॉल होने के बाद आपको एप्लीकेशन को ओपन करना है ओपन करने के बाद आपको एप्लीकेशन निम्न प्रकार से दिखाई देगी

how To Verify Pension Self




ऊपर दिखाई दे रहे मेनू के अनुसार आप पेंशन कि इस्थिति , भुगतान कि इस्थिति , पात्रता, पेंशन प्रक्रिया, पेंशन कि योजनाओ कि जानकारी ले सकते हो|


नोट:- पेंशन सत्यापन में कोई परेशानी आई तो हमारी वेबसाइट के Contact Option में जाकर मेसेज करे



Post a Comment

0 Comments