Email Subscription

header ads

MUKHYMANTRI DIGITAL SEVA YOJANA

MUKHYMANTRI DIGITAL SEVA YOJANA, FREE MOBILE YOJANA,RAJASTHAN CM FREE MOBILE SCHEME, INDIRA GANDHI SMART PHONE YOJANA राजस्थान मोबाइल योजना,चिरंजीवी परिवार फ्री मोबाइल योजना|


1. MUKHYMANTRI DIGITAL SEVA YOJANA का उद्देश्य

राजस्थान राज्य के बजट सत्र 2022-23 में चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को SMART PHONE मय इन्टरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाने हेतु मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना(इंदिरा गाँधी स्मार्ट फ़ोन योजना) की घोषणा की थी |

मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना के प्रथम चरण (2023-24) में बहन-बेटियों के पावन पर्व "राखी" से चिरंजीवी परिवारों की सरकारी स्कूल में 10वीं से 12वीं क्लास में पढने वाली बालिकाओ , सरकारी कॉलेज,आई.टी.आई .  आदि  में पढने वाली बालिका तथा विधवा/एकल नारी पेंशन प्राप्त कर रही महिलाओ को इस योजना के तहत समार्ट फ़ोन बांटे जायेंगे |

राज्य सरकार ने अब इस योजना का नाम बदलकर इंदिरा गाँधी समार्टफोन योजना कर दिया है 


2. WHO WILL BE ELIGIBLE FOR SMART PHONE SCHEME:-


  • विधवा/एकल नारी पेंशन प्राप्त करने वाली महिला
  • सरकारी विधालयों में 9वीं से 12वीं क्लास में पढने वाली बालिका
  • सरकारी कॉलेज में पढने वाली बालिका
  • महात्मा गाँधी रास्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी के तहत 100 कार्यदिवस वाले परिवार की महिला मुखिया(2022-2023)
  • इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत 50 कार्य दिवस पूर्ण करने वाले परिवार की महिला मुखिया


3. मोबाइल फ़ोन प्राप्त कैसे करना होगा

दोस्तों इस पोस्ट में आपको मोबाइल फ़ोन कैसे प्राप्त करना है विस्तार से समझाया जायेगा
POINT NUMBER 2 के अनुसार यदि आप मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना के लिए पात्र है तो यह पोस्ट आपके लिए है |

मोबाइल फ़ोन वितरण के लिए राज्य सरकार कैंप का आयोजन करेगी जो हफ्ते में सोमवार से सनिवार कुल 6 दिन चलेंगे कैंप का समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा|


कैंप में आपके लिए क्या होगा:-

  • सभी लाभार्थियों को जन आधार e-Wallet डाउनलोड करना होगा
  • e-Wallet के माध्यम से प्रत्येक लाभार्थी को DBT की जाएगी
  • DBT से लाभार्थी को 6800 रूपए (6125 रूपये स्मार्ट फ़ोन एंव 675 रुपये 9 माह के लिए इन्टरनेट डाटा ) दिए जायेंगे
  • लाभार्थी DBT से अधिक राशी का भुगतान कर अधिक राशी का स्मार्ट फ़ोन भी खरीद सकता है|
  • चालू वितीय वर्ष में केवल 9 महीने शेष है इसलिए डाटा 31 मार्च 2023 (9 महीने ) तक का होगा|
  • अगले साल में 1 अप्रेल 2024 से मोबाइल सिम चालू होने की दशा में अगले 2 वर्षो के लिए 900 रूपए प्रति वर्ष DBT द्वारा राशी का हस्तानान्तरण किया जायेगा|

5. What Document Required:


  • जिन लाभार्थियों की उम्र 18 वर्ष से कम है उनके साथ परिवार के चिरंजीवी परिवार के मुखिया का आधार कार्ड एंव स्वम् चिरंजीवी परिवार मुखिया का उपस्थित होना जरुरी है व मुखिया का आधार कार्ड। यदि लाभार्थी बालिग है तो नीचे दिए गए document
  • आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • pan card (यदि हो तो)
  • लाभार्थी का जन आधार में जुड़ा हुवा मोबाइल number 

4. मोबाइल फ़ोन कबसे वितरित किये जायेंगे:-

मोबाइल फ़ोन कैंप लगाकर बांटे जायेंगे और ये कैंप 07 अगस्त 2023 से लगने संभावित है अगर सब कुछ सही रहा तो मोबाइल फ़ोन 07 अगस्त से बाँटने शुरू कर दिए जायेंगे 


5. NOTE:-

कैंप में जाने से पहले अपना जन आधार और और आधार कार्ड साथ ले जावे और जिन लाभार्थियों की उम्र 18 वर्ष से कम है वो महिला मुखिया को भी साथ ले जावे |



MUKHYMANTRI DIGITAL SEVA YOJANA



Post a Comment

0 Comments