Email Subscription

header ads

BOOK BANK SCHEME

केन्द्रीय प्रवर्तित बुक बैंक योजना

राज्य मे संचालित डिग्री स्तर के मेडिकल, इंजीन्यरिंग, कृषि, वेटरनरी एंव पॉलिटैक्निक कॉलेजों के अलावा स्नातकोत्तर स्तर के विधि , सी.ए., एम.बी.ए. एंव bio science कॉलेजों मे अध्यन करने वाले अनुसूचित जातियों एंव अनुसूचित जनजातियों के विधार्थी जीन्हे उत्तर मेट्रिक छात्रवृति का लाभ प्राप्त होता है, को लाभान्वित करने हेतु इन कॉलेजों के पुस्तकालयों के लिए BOOK BANK SCHEME के अंतरगर्त पाठ्यपुस्तके क्र्य करने हेतु राशि उपलब्ध करायी जाती है ताकि महंगी पुस्तके इन वर्गो के विधार्थियों को आसानी से उपलब्ध हो सके 

आवश्यक दस्तावेज़ 

  1. भामाशाह आइ.डी
  2. आधार कार्ड
  3. मूल निवास प्रमाण पत्र 
  4. आय घोषाण पत्र
  5. फीस की रशीद
  6. अन्तिम उतीर्ण परीक्षा की अंक तालिका


Post a Comment

0 Comments