Email Subscription

header ads

Devnarayan Scooty Scheme

देव नारायण छात्रा स्कूटी वितरण एंव प्रोत्साहन राशि

(क्रियान्विन्त करने वाला विभाग-:उच्च शिक्षा विभाग ) बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने हेतु यह योजना आरम्भ की गयी | राजस्थान मूल की विशेष समूह (1. बंजारा , बालदिया, लबाना 2. गाड़िया-लोहार, गड़ोलिया 3. गुजर, गुर्जर 4. राईका , रेबारी (देबासी)) वर्ग की वे छात्राएं जिन्होने राजस्थान मध्यमिक शिक्षा बोर्ड केंद्रीय मध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 12 वी  परीक्षा मे पूर्णतया 50 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त किए है तथा राजस्थान स्थित राजकीय महाविधालयों , राज्य वित पोषित विश्वविधालयों मे स्नातक डिग्री प्रथम वर्ष मे प्रवेश लेकर नियमित अध्यनरत हो , उनको 12वी परीक्षा  उतीर्ण मे प्राप्तांक प्रतिशत की वरीयता सूची अनुसार प्रतिवर्ष 1000 स्कूटी स्वीकृत कर निशुल्क वितरित की जाएगी | प्रतिवर्ष 1000 स्कूटी के निर्धारित लक्ष्य के अलावा 1000वी छात्रा के प्राप्तांक के समान कट ऑफ प्राप्तांक छात्राओं को भी स्कूटी स्वीकृत कर निशुल्क वितरित की जावेगी|

पात्रता

छात्रा के माता-पिता/अभिभावक /सरंक्षक /पति की वार्षिक आय 2 लाख रूपय से कम होनी चाहिए| विशेष पिछड़ा वर्ग की छात्राए जिनके माता पिता/अभिभावक की वार्षिक आय 2 लाख रूपय से कम है एंव जो राजकीय महाविधालय, राज्य वितपोषित विश्वविधालयों  मे अध्यनरत है उनके द्वारा 12वी (जो छात्राए स्कूटी स्वीकृति की वरीयता सूची मे नहीं आ पाती है उन्हे) स्नातक प्रथम वर्ष , द्वितय वर्ष एंव तृतय वर्ष मे पूर्णतया 50 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त किए है | उन्हे क्रमश:  प्रथम वर्ष , द्वितय वर्ष एंव तृतय वर्ष  मे 10000/- रूपय वार्षिक तथा स्नातकोतर प्रथम वर्ष मे 20,000/- रूपय वार्षिक तथा  स्नातकोतर प्रथम वर्ष मे पूर्णतया 50 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त करने पर स्नातकोतर द्वितय वर्ष मे 20,000/- रूपय वार्षिक बतौर प्रोत्साहन राशि दी जाएगी | लेकिन उक्त योजना मे लाभ प्राप्त करने वाली छात्रा को देवनारायण उच्च शिक्षा आर्थिक सहायता योजना/अन्य आर्थिक सहायता योजना मे लाभ देय नहीं होगा|


इस योजना की COMPLETE जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे


देव नारायण छात्रा स्कूटी वितरण एंव प्रोत्साहन राशि

देव नारायण छात्रा स्कूटी वितरण एंव प्रोत्साहन राशि



Post a Comment

0 Comments