RATION CARD STATUS, RATION CARD SEARCH, कैसे पता करे राशन कार्ड NFSA हाँ है या नहीं, राशन कार्ड नाम से कैसे सर्च करे
दोस्तों इस पोस्ट में आपको राजस्थान राशन कार्ड को कैसे सर्च करे के बारे में बताया जाएगा इसके अलावा आपका राशन कार्ड NFSA हाँ है ना है कैसे खोजे के बारे में बताया जाएगा सबसे पहले आपको ration card status के बारे में बताया जा रहा है |
Ration card status with Ration Card Number:-
आप जैसे ही क्लिक करोगे राशन कार्ड की अधिकारिक वेबसाइट open हो जायेगी
|
ration card status |
जिसमे दायी तरफ महत्पूर्ण लिंक के नाम से बॉक्स दिखाई देगा जिसमे निचे राशन कार्ड रिपोर्ट नाम से मेनू दिखाई देगा उसपर क्लिक करना होगा जहाँ आपको 4 आप्शन दिखाई देंगे
·
राशन कार्ड एवं राशन वितरण का विवरण देखें
·
जिले वार राशन कार्ड विवरण
·
Ration-card Application
Status
·
Deleted DRCs Report
-
- अब आपको ऊपर दिए हुए लिंक राशन कार्ड एवं राशन वितरण का विवरण देखें पर क्लिक करना होगा आप जैसे ही क्लिक करोगे निचे दिए हुई स्क्रीन open होगी
|
Ration Card Search Window |
- यदि आपके पास राशन कार्ड संख्या है तो सबसे पहले अपना जिला सलेक्ट करे जिला सलेक्ट करने के बाद राशन कार्ड संख्या डाले और खोजे बटन पर क्लिक करे
जैसे ही आप आप खोजे बटन पर क्लिक करोगे ऊपर दिखाई दे रही स्क्रीन दिखेगी और आखिरी कॉलम में राशन कार्ड नंबर दिखाई देंगे उस पर क्लिक करते ही आपको अपना राशन कार्ड दिखाई देगा और यदि आप खाद्य सुरक्षा के पात्र हो तो आप दुवारा ली गयी खाद्य सामग्री की लिस्ट भी दिखाई देगी |
-
Ration card status with Name/Father Name etc:-
दोस्तों यदि आपके पास राशन कार्ड नंबर नहीं है और आप अपना राशन कार्ड सर्च करना चाहते हो तो भी फ़ूड डिपार्टमेंट की वेबसाइट से आप अपना राशन कार्ड खोज सकते हो
|
Ration Card Search Window |
जैसे ही आप ऊपर दिए हुए लिंके पर क्लिक करोगे ऊपर दी हुई स्क्रीन दिखाई देगी अब यदि आप अपने नाम से राशन कार्ड सर्च करना चाहते हो तो सबसे पहले क्षेत्र को सेलेक्ट करे जिसमे आपको दो ऑप्शन पूछे जायेंगे की आप ग्रामीण क्षेत्र से हो या शहरी क्षेत्र से हो उसके बाद आपको अपने ब्लाक या नगरपालिका को चुनना होगा उसके बाद आपको अपना वार्ड या पंचायत को चुनना होगा और ग्रामीण क्षेत्र से हो तो गांव भी चुन सकते हो यह सभी चुनना आवश्यक नहीं है परन्तु आप यदि यह चुनोगे तो सर्वर को आपका रिकॉर्ड चुनने में उतनी ही आसानी होगी
अपने क्षेत्र को चुनने के बाद अपना नाम डालकर खोजे बटन पर क्लिक करना होगा और
जैसे ही आप आप खोजे बटन पर क्लिक करोगे ऊपर दिखाई दे रही स्क्रीन दिखेगी और आखिरी कॉलम में राशन कार्ड नंबर दिखाई देंगे उस पर क्लिक करते ही आपको अपना राशन कार्ड दिखाई देगा और यदि आप खाद्य सुरक्षा के पात्र हो तो आप दुवारा ली गयी खाद्य सामग्री की लिस्ट भी दिखाई देगी |
दोस्तों नाम से सर्च करते समय यह भी ध्यान रहे राशन कार्ड के डाटा में आपके नाम की स्पेलिंग में कुछ बदलाव हो तो मिलती जुलती स्पेलिंग से भी सर्च कर सकते हो और नाम के साथ आप अपने पिता का नाम भी साथ भरकर सर्च कर सकते हो ताकि exact रिकॉर्ड सर्च हो सके
यदि आपके नाम से राशन कार्ड सर्च नहीं हो रहा है तो आप अपने पिता के नाम से सर्च कर सकते हो अथवा पिता व माता दोनों के नाम से सर्च कर सकते हो या फिर आप अपने पति/पत्नी के नाम से भी अपना राशन कार्ड सर्च कर सकते हो |
दोस्तों जैसे ही आप अपने राशन कार्ड number पर क्लिक करते हो तो निम्नानुसार राशन कार्ड दिखाई देगा
|
Ration Card Screen |
जिसमे आप चेक कर सकते हो की आपका राशन कार्ड खाद्य सुरक्षा की श्रेणी में हाँ है या ना है यदि दोस्तों खाद्य सुरक्षा का प्रकार हाँ दिखाई दे रहा है तो इसका मतलब है की आप nfsa पात्र परिवार हो यदि ना दिखाई दे रहा है तो आप nfsa पात्र परिवार में शामिल नहीं हो |
RATION CARD APPLICATION STATUS:-दोस्तों कई बार राशन कार्ड आवेदक अपने राशन कार्ड में emitra से करेक्शन करवाता है या नया मेम्बर ऐड कारवाता है या डिलीट करवाता है फिर भूल जाता है की मेने यह करेक्शन कहाँ से करवाता है और फिर कभी अपने राशन कार्ड में एडिटिंग या नया मेम्बर ऐड करवाने इत्यादि कार्य करवाना चाहता है तो emitra धारक के पास एक एरर शो होती है की this ration card already in processed और emitra धारक आवेदक का कार्य करने असमर्थ रहता है तो ऐसी सिचुएशन में food department ने राशन कार्ड application स्टेटस चेक करने की सुविधा दे रखी है अपने राशन कार्ड को चेक करने के लिए की पहले किस emtira से कार्य करवाया था चेक करने के लिए क्लिक करे आप जैसे ही इस लिंक पर क्लिक करोगे निम्नानुसार एक स्क्रीन दिखाई देगी
|
ration card application status |
ऊपर दिखाई दे रही स्क्रीन में आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे 1. राशन कार्ड नंबर 2. फॉर्म नंबर यदि आपके पास फॉर्म नंबर है तो आप अपना फॉर्म नंबर डालकर भी स्टेटस चेक कर सकते है यदि आपके पास फॉर्म नंबर नहीं है तो आप अपने राशन कार्ड नंबर पर डालकर फॉर्म स्टेटस पर क्लिक करते ही निचे दिखाई दे रही स्क्रीन दिखाई देगी
ऊपर दिखाई दे रही स्क्रीन में आपको user दिखाई दे रहा है जिसमे आपको वोह emitra कोड दिखाई देगा जिससे आपने आवेदन करवाया था और उसके बाद form status दिखाई देगा की आपका फॉर्म किस स्टेटस पर है ऊपर दिखाई दे रही स्क्रीन में आपको राशन कार्ड प्रिंटेड दिखाई दे रहा है यदि आपके राशन कार्ड में आपने कोई एडिटिंग करवाई है और सक्षम अधिकारी से verified हो चूका है और emitra धारक ने प्रिंट नहीं निकाला है तो स्टेटस Ready to Print दिखाई देगा |
2 Comments
This comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDeleteReally this article helped me a lot.
ReplyDeleteGovernment Scheme