प्रियदर्षिनी इन्दिरा गांधी महिला प्रषिक्षण व कौषल संवधर्न योजना ,Priyadarshini Indira Gandhi Mahila Prashiksahan w koushal sanwardhan yojana, RS-CIT FREE COURSE, महिलाओ के लिए फ्री RS-CIT
उदेश्य:-
राजस्थान सरकार का इस योजना का उदेश्य राज्य में महिलाओं को कम्पयुटर की सामान्य जानकारी एवं कार्य शैली से अवगत कराये जाने के लिए राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को बेसिक कम्प्युटर का प्रशिक्षण दिलवाये जाने का प्रावधान किया गया है । उपरोक्त उदेश्य की पुर्ती के लिए राज्य सरकार की बजट घोषणा 2011-12 के अन्तर्गत समाज के सभी वर्गो की महिलाओं यथा गृहणी , किशोरी बालिकाएं, स्वयं सहायता समूह सदस्य, काॅलेज छात्राएं तथा बीपीएल व अल्प संख्यक वर्ग की महिलाओं को कम्प्युटर बेसिक कोर्स का प्रशिक्षण राजस्थान नाॅलेज कारपोरेशन लि. के माध्यम से दिलवाया जाऐंगा , जिसका समस्त व्यय राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाऐगा।
पाठ्यक्रमः-
RS-CIT (राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट कोर्स इन इनफोरमेशन टेकनोलोजी) प्रशिक्षण हेतु शैक्षणिक योग्यता, प्रशिक्षण अवधि, आयु व अन्य जानकारी निम्नानुसार है-
- प्रशिक्षण 132 घण्टे (3 माह) की अवधि का होगा।
- 16-40 वर्ष आयु वर्ग की 10वीं पास महिला प्रशिक्षण हेतु पात्र होगी।
आवेदन प्रक्रियाः-
प्रशिक्षण की इच्छुक महिला/बालिकाओं द्वारा किसी एक कोर्स के लिए निर्धारित प्रपत्र में आवेदन किया जावेगा। आवेदन पत्र विभागीय वेबसाईट वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करे व RKCL की वेबसाईट RKCL की वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करे से डाउनलोड किया जा सकता है।आवेदन पत्र मय आवश्यक शैक्षणिक योग्यता, आयु एवं अपनी श्रेणी संबंधित प्रमाण पत्रों के पूर्ण रूप से भरकर निर्धारित तिथि तक RKCL PORTAL के लिंक लिंक पर जाने के लिए क्लिक करे पर आनॅलाईन आवेदन करे। आवेदन पत्र में आधार नं. भी अंकित करे। ई-मित्र , साईबर कैफे या अन्य किसी माध्यम से आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करे पर Online आवेदन किया जा सकता है।
आवेदन पत्र के साथ अनिवार्य रूप से लगाए जाने वाले दस्तावेज/प्रमाण-पत्रों का विवरण निम्नानुसार है
आवेदन पत्र डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे
शैक्षणिक योग्यता एवं आयु संबंधी अनिवार्य प्रमाण-पत्र-
- RS-CIT कोर्स हेतु 10वीं. कक्षा उतीर्ण की अंकतालिका
- आयु सत्यापन हेतु दसवीं उत्तीर्ण प्रमाण-पत्र/जन्म प्रमाण पत्र।
- उच्चतम शैक्षणिक योग्यता की अंकतालिका
विभिन्न श्रेणीयों के अन्तर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु निम्नलिखित दस्तावेजों/प्रमाण पत्रों में से जो भी लागु हो अवष्यक लगाऐ।
- विधवा के प्रकरण में पति का मृत्यु प्रमाण-पत्र /तलाकशुदा के प्रकरण में तलाकनामा/परित्यकता की स्थिती में परित्यकता होने का शपथ पत्र
- हिंसा से पिड़ित महिला के प्रकरण में एफआई आर की प्रति/घरेलु हिंसा से संरक्षण अधिनियम 2005 के तहत घरेलु घटना रिपोर्ट/महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र/अपराजिता पर प्रकरण दर्ज करने के दस्तावेज की प्रति।
- साथिन/आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मानदेय कर्मी के रूप में अपनी पहचान का दस्तावेज लगावे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता स्नातक उतीर्ण की अंकतालिका लगाएं।
- अनुसूचित जाति एवं जनजाति के प्रकरण में जाति प्रमाण पत्र
प्रशिक्षणः-
जिला स्तरीय समिति द्वारा चयनित प्रशिक्षणार्थियों को राजस्थान नाॅलेज कारपोरेशन लि. द्वारा उनके चिन्हीत आई.टी. ज्ञान केन्द्रों पर चयनित कोर्स के अनुरूप प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षणार्थियों की उपस्थिती biometric मशीन से की जाऐगी एवं विभाग द्वारा तय समय पर ही आई.टी. ज्ञान केन्द्रों पर प्रशिक्षण प्रंदान किया जाएगा । प्रशिक्षण की निर्धारित अवधि पूर्ण होने के पश्चात प्रशिक्षणार्थियों को परिक्षा में भाग लेना होगा । कुल प्रशिक्षण अवधि की 65 प्रतिषत कम biometric मशीन उपस्थिती वाले प्रशिक्षणार्थि परिक्षा में भाग नहीं ले सकेंगे।
आवेदन की प्रक्रिया:-
- प्रशिक्षण की इच्छुक महिला/बालिका द्वारा RS-CIT कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा | आवेदन पत्र में वरीयता अनुसार दो इच्छित आई.टी. ज्ञान केन्द्रों के नाम अंकित करे |
- प्रशिक्षनार्थी आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी विभागीय वेबसाइट विभागीय वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करे व RKCL की वेबसाइट विभागीय वेबसाइट के लिए क्लीक करे से डाउनलोड कर सकते है |
- आवश्यक शैक्षणिक योग्यता , आयु एंव अपनी श्रेणी से सम्बंधित प्रमाण पत्रों एंव अन्य आवश्यक प्रमाण पत्रों के साथ निर्धारित तिथि तक emitra , साइबर कैफे या अन्य किसी माध्यम से विभागीय वेबसाइट के लिए क्लीक करे पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है |
- योजना एंव चुनिन्दा आई.टी.ज्ञान केन्द्रों की जानकारी विभागीय वेबसाइट वेबसाइट के लिए क्लीक करे पर देखि जा सकती है |
- आवेदक की आयु सत्यापन हेतु दसवी की अंकतालिका /जन्म प्रमाण पत्र लगाना आवश्यक है |
- वरीयता हेतु उच्चतम शैक्षणिक योग्यता की अंक तालिका लगाना आवश्यक है
विभिन्न श्रेणीयों के अन्तर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु निम्नलिखित दस्तावेजों/प्रमाण पत्रों में से जो भी लागु हो अवष्यक लगाऐ।
- विधवा के प्रकरण में पति का मृत्यु प्रमाण-पत्र /तलाकशुदा के प्रकरण में तलाकनामा/परित्यकता की स्थिती में परित्यकता होने का शपथ पत्र
- हिंसा से पिड़ित महिला के प्रकरण में एफआई आर की प्रति/घरेलु हिंसा से संरक्षण अधिनियम 2005 के तहत घरेलु घटना रिपोर्ट/महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र/अपराजिता पर प्रकरण दर्ज करने के दस्तावेज की प्रति।
- साथिन/आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मानदेय कर्मी के रूप में अपनी पहचान का दस्तावेज लगावे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता स्नातक उतीर्ण की अंकतालिका लगाएं।
- अनुसूचित जाति एवं जनजाति के प्रकरण में जाति प्रमाण पत्र
नोट:-
Free RS-CIT Course |
1 Comments
rscit free course for female 2021
ReplyDelete