RAJASTHAN JAN AADHAR YOJANA, RAJASTHAN JAN AADHAR YOJANA, राजस्थान जन आधार योजना, जन आधार योजना क्या है, भामाशाह कार्ड की जगह जन आधार कार्ड योजना
दोस्तों राजस्थान सरकार ने राजस्थान जन-आधार कार्ड योजना लागु करने का निर्णय लिया गया है अब राजस्थान में "एक नंबर , एक कार्ड, एक पहचान" के लिए यह योजना लागु की गयी है
JAN AADHAR CARD YOJANA KA उद्देश्य:-
- राजस्थान राज्य के निवासी परिवारों की जन-सांख्यिकी एंव सामाजिक-आर्थिक(DEMOGRAPHIC AND SOCIO-ECONOMICS) सूचनाओ का डेटा बेस तैयार कर प्रत्येक परिवार को "एक नंबर,एक कार्ड, एक पहचान" प्रदान किया जाना, जिसे परिवार एंव उनके सदस्यों की पहचान (Proof of Identity) तथा पते (Proof Of Address) दस्तावेज के रूप में मान्यता प्रदान कराना |
- नकद लाभ प्रत्यक्ष लाभ हस्तान्तरण (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से तथा गैर-नकद लाभ आधार/जन-आधार अधिप्रमाणन उपरान्त देय |
- राज्य के निवासियों को जनकल्याण की योजनाओ के लाभ उनके घर के समीप उपलब्ध कराना तथा इ-कॉमर्स और बीमा सुविधाओ का ग्रामीण क्षेत्रो में विस्तार करना |\
- इ-मित्र तंत्र का विनियमन द्वारा नियंत्रण व् प्रभावी संचालन करना |
- राज्य में विधमान तकनीकी तथा इलेक्ट्रॉनिक ढांचे का विस्तार एंव सुदृढ़ीकरण किया जाना |
- महिला शश्क्तिकरण एंव वितीय समावेश को बढ़ावा देना |
- सरकार द्वारा प्रदत जनकल्याण के लाभों की योजनाओ हेतु परिवार/परिवार के सदस्यों की पात्रता का निर्धारण करना |
- विभिन्न योजनाओ के लाभ प्राप्ति के समय आधार अधिप्रमाणन को लाभार्थी के जीवितता प्रमाण-पत्र के रूप में मान्यता देना |
JAN AADHAR CARD क्या है :-
- राज्य के सभी निवासी परिवार, पंजीयन कराने व जन-आधार कार्ड प्राप्त करने हेतु पात्र है |
- प्रत्येक परिवार को एक 10 अंकीय परिवार पहचान संख्या सहित जन-आधार कार्ड प्रदान किया जाएगा |
- परिवार द्वारा निर्धारित 18 वर्ष या उससे अधिक आयु की महिला को परिवार की मुखिया बनाया जाएगा | यदि परिवार में 18 वर्ष या उससे अधिक आयु की महिला नहीं है तो 21 वर्ष या उससे अधिक आयु का पुरुष मुखिया हो सकता है | यदि परिवार में 18 वर्ष या उससे अधिक आयु की महिला और 21 वर्ष या उससे अधिक आयु का पुरुष भी नहीं हो तो परिवार में अधिकतम आयु का कोई भी सदस्य, परिवार का मुखिया होगा |
- विभिन प्रकार के परिवार कार्डों ( यथा राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड इत्यादि) के स्थान पर राज्य के निवासी परिवारों को एकबारीय निशुल्क: जन-आधार परिवार कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा , जो बहुउद्देश्य कार्ड होगा | भविष्य में सभी जन-कल्याण की योजनाओ के लाभ/सेवाओ को इस कार्ड के आधार पर हस्तांतरित किया जाएगा |
- चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग द्वारा भविष्य में स्वास्थ्य-कार्ड जारी करने की आवश्यकता के मद्देनजर जन-आधार व्यक्तिगत कार्ड भी जारी किया जाएगा |
- राज्य के पंजीकृत निवासियों द्वारा स्वम जन-आधार डेटा रेपोजीटरी में दर्ज सूचनाओ को समय-समय पर आवश्यकतानुसार अधतन(Update) कराया जा सकेगा |
- जन-आधार डेटा रिपोजिटरी से एकीकृत अन्य योजनाओ के डेटाबेस में लाभार्थी की सूचना में अधतन(Update) होने पर जन-आधार डेटा रिपोजिटरी में भी उस निवासी की सूचनाओ में अधतन(Update) किया जा सकेगा |
- परिवार के किसी सदस्य का आधार नामांकन होने पर उस सदस्य की आधार संख्या को जन-आधार पोर्टल पर परिवार द्वारा दर्ज करवाना आवश्यक होगा |
JAN AADHAR CARD के तहत सम्मिलित पंजीयन:-
जन आधार कार्ड के तहत निम्न पंजीयन (Registration) सम्मिलित किये गए है
- जन-आधार पंजीयन
- जन्म-मृत्यु पंजीयन
- विवाह पंजीयन
- आधार पंजीयन
राजस्थान जन-आधार योजना में पंजीयन एंव कार्ड वितरण प्रक्रिया:-
- पूर्व पंजीकृत परिवारों के लिए :- पूर्व में जिनका भामाशाह कार्ड बना हुआ है उनको 10 अंकीय जन-आधार परिवार पहचान संख्या प्रदान की जायेगी | जन-आधार पहचान संख्या को मोबाइल नंबर पर SMS एंव voice call के माध्यम से भेजा जाएगा | इसे निकटतम ई-मित्र/ ई-मित्र प्लस मशीन पर आधार/भामाशाह परिवार पहचान संख्या देकर प्राप्त किया जा सकेगा |
- नविन पंजीकरण वाले परिवारों के लिए :- जिन परिवारों ने अभी तक भामाशाह कार्ड नहीं बनवाए है ऐसे परिवार जन-आधार पंजीयन हेतु राज्य के निवासी परिवार के व्यस्क सदस्य जन-आधार पोर्टल पर स्वम अथवा नजदीकी emitra पर निशुल्क पंजीयन(registration) करा सकेंगे | परिवार द्वारा दर्ज करवाई गयी सूचनाओ व अपलोड किये गए दस्तावेजो आदि के आधार पर सत्यापन उपरान्त 10 अंकीय जन-आधार परिवार पहचान संख्या प्रदान की जायेगी तथा उसके पंजीकृत (registered) मोबाइल नंबर पर सूचित कर दी जायेगी|
- जन-आधार कार्ड वितरण:- परिवार को जन आधार पहचान संख्या जारी होने के उपरान्त मुद्रित कार्ड सीधे सम्बंधित नगर निकाय/पंचायत समिति/emitra को वितरण हेतु भेज दिए जायेगे | परिवार जन-आधार ई-कार्ड जन-आधार पोर्टल अथवा SSO -ID के माध्यम से भी निशुल्क: डाउनलोड कर सकता है |
- संसोधन/अधतन :-जन-आधार पंजीयन में दर्ज सूचनाओ में किसी भी प्रकार का संसोधन/अधतन (update) emitra पर करवाया जा सकेगा | संसोधन/अधतन (update) परिवार के मुखिया /व्यस्क सदस्य द्वारा आधार अधिप्रमाणन (authentication) के माध्यम से कराया जा सकेगा | निवासी चाहे तो अधतन जन-आधार ई-कार्ड ई-मित्र/ई-मित्र प्लस मशीन पर जाकर भी डाउनलोड कर सकता है या निर्धारित शुल्क देकर PVC कार्ड भी प्राप्त कर सकता है |
जन-आधार कार्ड से सम्बंधित आपके मन कोई प्रश्न है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हो |
RAJASTHAN JAN AADHAR YOJANA |
3 Comments
Thanks for information
ReplyDeleteThis comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDeleteआपके द्वारा दी गई जानकारी बहुत ही महत्वपूर्ण है। जानकारी साझा करने की लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद । parivahan की सभी जानकारी यहां देखें
ReplyDelete