eMitra Plus Version 5.3, How to Install emitra plus version 5.3
दोस्तों इस पोस्ट में हम eMitra Plus Version 5.3 के बारे में चर्चा करेंगे जिसमे आपको डाउनलोड़ लिंक व कैसे डाउनलोड करके इनस्टॉल करना है के बारे में बताया जाएगा
सूचना प्रोधोगिकी और संचार विभाग द्वारा eMitra Plus Version 5.3 लॉन्च कर दिया गया है जिसमे दो प्रकार से सॉफ्टवेर इनस्टॉल करने की विधि बतायी है यदि आपने अपनी मशीन में कोई Version इंस्टाल कर रखा है तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करे
1. दोस्तों यदि आपने पहले से कोई version इनस्टॉल कर रखा है तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे
आप जैसे ही ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करोगे तो निचे दिखाई दे रही स्क्रीन खुलेगी
जैसे ही यह स्क्रीन खुले आप निचे दिए अनुसार दायीं तरफ ऊपर डाउनलोड का option होगा वहां से डाउनलोड लिंक पर क्लिक करे (निचे दिए अनुसार )
जैसे ही आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करोगे 6.12 MB की एक फाइल डाउनलोड हो जायेगी जो की .rar फाइल होगी
डाउनलोड करने के बाद आपको निम्न काम करने है
1. डाउनलोड करी हुई फाइल kioskADPackage पर RIGHT CLICK कर फाइल को EXTRACT करना है
2. आपने जहां डाउनलोड की है वहां से kioskADPackage\kioskADPackage फोल्डर मे KIOSK.BAT फाइल दिखेगी जिसपर DOUBLE क्लिक करने पर आपकी मशीन में eMitra Plus Version 5.3 इंस्टाल हो जाएगा
दोस्तों आपने इस विधि से सॉफ्टवेर इनस्टॉल किया है जो 6.12 MB के हे तो KIOSK.BAT पर डबल क्लिक करने के बाद आपको कुछ मिनटों का wait करना पड़ेगा सॉफ्टवेर AUTO UPDATE होगा और आपका version इनस्टॉल हो जाएगा
इंस्टालेशन के समय ध्यान रखा जाए की मशीन में इन्टरनेट कनेक्ट है या नहीं
2. यदि आपने पहले से कोई version इनस्टॉल नहीं कर रखा है या full version इनस्टॉल करना है
दोस्तों जिन्होंने अभी तक भी कोई भी version instal नहीं कर रखा है वो ऊपर दिए गए लिंक से full version डाउनलोड कर सकते है Downloaded फोल्डर में जाकर Kiosk bat फाइल को इंस्टाल करना होगा
ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद निचे दिखाई दे रही स्क्रीन की तरह window open होगी
आप जैसे ही डाउनलोड बटन पर क्लिक करोगे निचे दिखाई दे रही स्क्रीन open होगी
अब आपको स्क्रीन में दिखाई दे रहे बटन Download anyway पर क्लिक करना होगा क्लिक करते ही सॉफ्टवेर डाउनलोड होगा डाउनलोड पूर्ण होने के बाद .rar फाइल को extract करना होगा extract करने के बाद Downloaded फोल्डर में जाकर Kiosk bat फाइल को इंस्टाल करना होगा
दोस्तों eMitra Plus Version 5.3 इनस्टॉल करने के बाद आपको Supporting Software जैसे LastMilePay , RDservice & java इनस्टॉल करने होते है सबसे पहले आप आपनी मशीन से पुराने version के LastMilePay को uninstall करे उसके बाद मशीन को रीस्टार्ट करे उसके बाद निचे दिए गए लिंक से डाउनलोड करे
दोस्तों eMitra Plus Version 5.3 इनस्टॉल करने के बाद आपको Supporting Software जैसे LastMilePay , RDservice & java इनस्टॉल करने होते है सबसे पहले आप आपनी मशीन से पुराने version के LastMilePay को uninstall करे उसके बाद मशीन को रीस्टार्ट करे उसके बाद निचे दिए गए लिंक से डाउनलोड करे
1 Comments
MIDHANI Recruitment Vacancies for ITI Apprentice Posts
ReplyDeleteIndian Navy Recruitment Apply for 10+2 (B.Tech) Cadet Entry Scheme
BECIL Recruitment
Maharashtra Postal Circle Recruitment Apply for Postman, Mail Guard and MTS Posts
Constable Recruitment for 4000 Constable Posts at mponline.gov.in
APPSC Panchayat Secretary Result 2020 Declared
IBPS PO Application Form 2020 released again