Email Subscription

header ads

Mukhyamantri Corona Bal Kalyan Yojana Rajasthan

Mukhyamantri Corona Bal Kalyan Yojana Rajasthan, CM COVID HELP SCHEME, COVID-19 palanhar Scheme, covid-19 एक लाख रूपये की योजना




दोस्तों राजस्थान सरकार ने covid-19 की दूसरी लहर में परिवार के किसी  सदस्य  के माता-पिता दोनों अथवा एकल जीवित(यानी किसी बच्चे के केवल माता या पिता जीवित हो और covid-19 के कारण मृत्यु हो गयी है ) की मृत्यु होने पर मुख्यमंत्री कोरोना बाल कल्याण योजना (Mukhyamantri Corona Bal Kalyan Yojana ) लागु की है 


इस योजना के तहत दो तरह से लाभ की योजना बनाई गयी है जो की निम्न प्रकार है:-

1. अनाथ बच्चो के लिए :-  कोरोना महामारी से माता-पिता दोनों की अथवा एकल जीवित (यानी किसी बच्चे के केवल माता या पिता जीवित हो और covid-19 के कारण मृत्यु हो गयी है )  की मृत्यु होने के कारण अनाथ हुए बच्चों को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन के अतिरिक्त मुख्यमंत्री कोरोना बाल कल्याण योजना के अंतर्गत निमन लाभ दिया जाएगा

  • अनाथ बालक बालिका की तत्काल आवश्यकता हेतु  1 लाख का अनुदान
  • 18 वर्ष तक प्रतिमाह ₹2500 की सहायता
  •  18 वर्ष पूरी होने के बाद ₹500000 की सहायता
  •  12वीं तक निशुल्क शिक्षा आवासीय विद्यालय अथवा छात्रावास के माध्यम से दी जाएगी
  • कॉलेज में अध्ययन करने वाली छात्राओं को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों में प्राथमिकता से प्रवेश दिया जाएगा
  • कॉलेज छात्रों के लिए आवासीय सुविधाओं हेतु अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना का लाभ दिया जाएगा
  •  युवाओं को मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के अंतर्गत बेरोजगारी भत्ता दिए जाने में प्राथमिकता से लाभ


शैक्षणिक /अन्य सहायता:-

  •   कक्षा 12 तक निशुल्क शिक्षा राजकीय आवासीय विधालय /छात्रावास/विधालय के माध्यम से दी जाएगी 

  • कॉलेज मे अध्य्य्न करनेवाली छात्राओ को सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों मे प्राथमिकता से प्रवेश दिया जाएगा

  • कॉलेज मे अध्य्य्न करने वाले छात्रो के लिए आवासीय सुविधाओ हेतु अंबेडकर डिबिटी वाउचर योजना का लाभ दिया जाएगा | इनकी पात्रता हेतु कोई अन्य शर्ते यथा जाति , आय इत्यादि लागू नही होगी|

    मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के अंतर्गत बेरोजगारी भत्ता दिये जाने मे प्राथमिकता से लाभ डिगा जाएगा



2- विधवा महिला हेतु :- कोविड-19 से पति की मृत्यु होने के  फलस्वरूप विधवा हुई महिलाओं को निम्न आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी

  • ₹100000 एक मुक्त Ex- graita
  •  1500 रुपए  प्रतिमाह विधवा पेंशन

{ सालाना आय की अनिवार्यता से मुक्त एवं सभी आयु वर्ग की महिलाओं को}

विधवा महिलाओं के बच्चों को ₹1000 प्रति बच्चा प्रतिमाह  तथा विद्यालय की पोशाक व पाठ्य पुस्तकों के लिए सालाना ₹2000 का लाभ दिया जाएगा

 

चयन प्रक्रिया / अनुदान स्वीकृति:-    

  • जिला कलेक्टर द्वारा जिले मे कोरोना महामारी से अनाथ हुवे बच्चो , विधवा महिलाओ एंव बच्चो का चिन्हिकरण करवाया जाएगा |

  • ऐसे चिन्हित पात्र लाभार्थियो को जिला कलेक्टर द्वारा परमाणन कर 07 दिवस मे पारिशिष्ट -"अ", "ब", "स" मे भुगतान स्वीकृति आदेश जारी किए जाएंगे

  • जिला कलेक्टर द्वारा जारी की गई स्वीकृति के आधार पर संबन्धित सक्षम अधिकारी द्वारा अनुदान/आर्थिक सहायता का भुगतान डिबिटी के माध्यम से लाभार्थी के खाते मे किया जाएगा

  • अनाथ बालक/बालिका के प्रकरण मे राशि का भुगतान पालनहार एंव बच्चो के संयुक्त बैंक खाते मे किया जाएगा

  • विधवा महिला व उनके बच्चो के प्रकरण मे राशि का भुगतान विधवा महिला के बैंक खाते मे किया जाएगा 

  • योजनांतर्गत लाभान्वित अनाथ बच्चो, विधवा महिलाओ एंव उनके बच्चो के वार्षिक स्तर पर जीवित होने संबंधी सत्यापन के आधार पर नियमित रूप से भुगतान किया जाएगा



Download पारिशिष्ट -"अ", "ब", "स":- 

 
MUKHYMANTRI CORONA BAL KALYAN YOJANA RAJASTHAN

 

MUKHYMANTRI CORONA BAL KALYAN YOJANA RAJASTHAN

 

MUKHYMANTRI CORONA BAL KALYAN YOJANA RAJASTHAN

 


यह योजना पालनहार योजना जैसी ही है इस योजना में व  पालनहार योजना में अंतर  को समझने के लिए  panahar yojana 👈 पर क्लिक करे 

 

अधिक जानकारी के लिए विभाग की वैबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करे



Covid-19 Help











Post a Comment

0 Comments