Email Subscription

header ads

SCOOTY YOJANA 2021 For Disable Person

Scooty Yojana kya hai

 Scooty Yojana 2021 दोस्तों राजस्थान सरकार ने विशेष योग्यजनो के लिए अध्ययन एंव रोजगार हेतु स्कूटी योजना को संसोधित किया है | scooty yojana online form 2021| इस योजना के तहत चलने फिरने में असमर्थ ऐसे विशेष योग्यजन जो राजकीय अथवा मान्यता प्राप्त महाविधालय  में नियमित अध्यनरत है या रोजगार करने वाले को कार्यस्थल पर जाने के लिए Free Scooty Distribute की जावेगी|


Scooty योजना के लिए पात्रता शर्ते एंव आवश्यक दस्तावेज:-


(1) आय प्रमाण पत्र:-

(अ) ऐसे आवेदक जो विशेष योग्यजन पेंशन प्राप्त कर रहे है , को आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने की बाध्यता नहीं होगी ऐसे आवेदकों को  पेंशन भुगतान आदेश (P.P.O) की प्रति आवेदन के साथ संग्लन करनी होगी |

(ब) ऐसे आवेदक जो विशेष योग्यजन पेंशन नहीं प्राप्त कर रहे है , उनकी माता-पिता/अभिभावकों / स्वयं की कुल वार्षिक आय 2 लाख रूपये से अधिक नहीं हो | इस हेतु प्रार्थी को आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा जो आवेदन की दिनांक से 6 माह पुराना नहीं हो | Donwload Income Certificate

(2)Disability Certificate:- 

चलन नि:शक्तता(handicapped)  वाले विशेष योग्यजन का चिकत्सा प्राधिकारी/चिकित्सा बोर्ड द्वारा जारी 40 प्रतिशत या उससे अधिक प्रतिशत के चलन नि:शक्तता के प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित प्रति संलग्न करनी होगी

(3) मूल निवास प्रमाण पत्र:-

आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए मूल निवास (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मूल निवास प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित प्रति संलग्न करनी होगी ) अथवा अन्य कोई दस्तावेज जो मूल निवास को दर्शाता हो| 


(4) आधार कार्ड की कॉपी :-

(5) आयु प्रमाण पत्र:-

 (अ) कॉलेज जाने वाले विशेष योग्यजन छात्र/छात्राओ हेतु :-किसी भी आयु के विशेष योग्यजन जो किसी विश्विधालय से संबद्ध राजकीय /मान्यता प्राप्त महाविधालय स्तरीय संसथान में अध्यनरत है को इस योजना का लाभ मिल सकेगा |
(ब) रोजगार करने वाले विशेष योग्यजनों हेतु:- राष्ट्रिय युवा निति 2014 के आधार 15 वर्ष से 29 आयु वर्ग की जनसंख्या वालो को ही इस योजना में शामिल किया जावेगा 
    नोट:- 1. आवेदक की आयु आवेदन करने की तिथि पर 29 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए 
             2. आयु सम्बन्धी दस्तावेज की स्वप्रमाणित प्रति संलगन करनी होगी |

(6) नियमित अध्यनरत होने का प्रमाण पत्र:-

विशेष योग्यजन आवेदक द्वारा महाविधालय के प्राचार्य /संस्था प्रधान से नियमित अध्यनरत होने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा |
नोट:-प्रमाण पत्र आवेदन की दिनांक से 1 महीने पुराना नहीं होना चाहिए|

(7) रोजगार का प्रमाण पत्र:- 

विशेष योग्यजन आवेदक जो की रोजगार कर रहे है , द्वारा नियोक्ता द्वारा जारी प्रमाण पत्र अथवा स्वयं का सपथ-पत्र प्रस्तुत करना होगा |

(8) सपथ पत्र:-

आवेदक द्वारा पूर्व में भारत सरकार /राज्य सरकार द्वारा संचालित किसी भी योजना में motorized ट्राई साईकिल/स्कूटी वाहन प्राप्त नही किये जाने के सम्बन्ध में सपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा | Download Sapath Patr

(9) फोटो:- 

आवेदक द्वारा स्वयं की 4 फोटो (विकलांगता प्रदर्शित करते हुए ) आवेदन के साथ प्रस्तुत करनी होगी 

(10) ड्राइविंग लाइसेंस :-

आवेदक द्वारा वाहन चलाने के ड्राइविंग लाइसेंस की स्वप्रमाणित प्रति प्रस्तुत करनी होगी | (18 वर्ष से कम आयु के आवेदक के लिए बिना गियर के वाहन चलाने का लाइसेंस )

Scooty Yojana Application Process:-

आवेदक द्वारा योजना की पात्रता एंव शर्तो के अनुरूप निर्धारित आवेदन मय वांछित पूर्ण दस्तावेजो के सम्बंधित जिले के जिलाधिकारी , सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग के कार्यलया में पत्र प्रस्तुत करना होगा | कार्यालय जिलाधिकारी , सामाजिक न्याय एंव  अधिकारिता विभाग द्वारा आवेदन प्राप्ति की पावती रसीद आवेदक को दी जावेगी | Download Application Form

चयन प्रक्रिया:- आधिक आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में चयन समिति आवेदक के माता-पिता /अभिभावकों की वार्षिक आय की न्युनतता(जिन की कम वार्षिक आय हो ) एंव विशेष योग्यजन की अधिक नि:शक्तता(आवेदक का disability ज्यादा हो ) के आधार पर स्वविवेक से चयन करने का निर्णय लेगी |

Download Format:-

  1. आवेदन फॉर्म
  2. आय प्रमाण पत्र
  3. सपथ पत्र
SCOOTY YOJANA 2021 For Disable Person


scooty yojana list 2021 rajasthan scooty yojana online form 2021,scooty yojana apply online
scooty yojana application form,scooty yojana apply,free scooty yojana apply online,स्कूटी योजना के बारे में,scooty yojana details,government scooty yojana,handicapped scooty yojana,scooty yojana ka form
scooty yojana 2021 rajasthan online form

Post a Comment

0 Comments