New Guidlines ForAadhar Center पोस्ट में आपको राजस्थान में आधार(How to Setup Aadhar Center) सेंटर कैसे ले के बारे में विस्तार से बताया जाएगा , आधार सेंटर लेने हेतु क्या क्या आवश्यकता है व कहाँ कहाँ आप आधार सेंटर खोल सकते हो के बारे में बताया जाएगा |
New Guidlines For Aadhar Center:-
दोस्तों राजस्थान में आधार केन्द्रों की स्थापना एंव ऑपरेटर चयन की प्रक्रिया को अधिक प्रभावी, पारदर्शी बनाने एंव जिला प्रशाशन के नियंत्रण , पर्यवेक्षण में ही समस्त कार्यवाही सम्पादित किये जाने के उद्देश्य से सुचना प्रोधोगिकी और संचार विभाग (Department of Information Technology & Communication) ने नए दिशा निर्देश(New Guidlines for Aadhar Center in Rajasthan) जारी किये है |
1. राजस्थान में युआईडीएआई नई दिल्ली द्वारा आधार केन्द्र हेतु रजिस्ट्रार नियुक्त किये है जिनमे प्रमुख रूप से निम्न प्रकार है
- सुचना प्रोधोगिकी और संचार विभाग
- BSNL OFFICE
- मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल
- बैंक
- नवोदय विधालय
- आधार सेवा केन्द्र(UIDAI)
- प्राथमिक सिक्षा विभाग
- निदेशक महिला एंव बाल विकास विभाग
- इत्यादि
आज हम आपको सुचना प्रोधोगिकी और संचार विभाग रजिस्ट्रार से कैसे Aadhar Center Open करे के बारे मे बताएँगे
2. आधार केन्द्र ऐसे सरकारी परिसर (Government Offices) में जहाँ राजनेट/राजस्वान की कनेक्टिविटी उपलब्ध है उन्ही स्थानों का प्राथमिकता से चयन किया जायेगा | सरकारी परिसर का चयन आधार कार्यालय में स्थान की उपलब्धता , कार्यालय तक सहज पहुँच , कनेक्टिविटी आदि रहेगी |
3. जिलास्तर पर आधार केन्द्र लेने हेतु जिले का कोई भी निवासी जो UIDAI की अधिकृत प्रमाणिकर्ता एजेंसी द्वारा जारी आधार सुपरवाइजर / ऑपरेटर प्रमाण पत्र धारक है, आवेदन करने का पात्र होगा | जिस ग्रामीण या नगरीय क्षेत्र के केन्द्र हेतु ऑपरेटर का चयन होना है वहीँ के स्थानीय निवासी को प्राथमिकता दी जाएगी | किसी एक केन्द्र के लिए एक से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर कमेटी योग्यता व अनुभव के आधार पर उपयुक्त व्यक्ति का चयन करेगी|
4. आधार नामांकन एंव अधतन हेतु आवश्यक आधार किट की व्यवस्था ऑपरेटर को अपने स्तर पर ही करनी होगी | विशेष परिस्थितियों में ऑपरेटर की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखकर कमेटी जिले में उपलब्ध किट ऑपरेटर को निर्धारित मासिक शुल्क (रूपये 03 प्रति नामांकन ) की एवज में प्रदत कर सकेगी |
5. ऑपरेटर के UIDAI द्वारा ऑनबोर्ड /एक्टिवेट हो जाने के बाद और किट प्रदत किये जाने से पूर्व सिस्टम एनालिस्ट /acp द्वारा उक्त ऑपरेटर से एक अनुबंध किया जायेगा और ऑपरेटर से 10000 रूपये सिक्यूरिटी राशी जमा की जाएगी | ऑपरेटर यदि कार्य बंद कर देगा या किन्ही कारणों से से कार्य नहीं करना चाहता है तो किट जमा होने के बाद यह राशी उसे लौटा दी जाएगी |यदि किट को किसी प्रकार की क्षति पहुँचती है तो यह राशी जब्त कर ली जाएगी |यदि ऑपरेटर खुद की किट से कार्य करना चाहता है तो सिक्यूरिटी राशी जमा करवाने की आवश्यकता नहीं है |
Required Format:-
नोट:- यह पोस्ट केवल आपको समझाने के उद्देश्य के लिए बनायीं गयी है और सत्यता का प्रयास किया गया है विस्तृत व विश्वश्नियता के लिए कृपया विभाग की WEBSITE पर जाए |
0 Comments