Gram Vikas Adhikari Vacancy -(VDO) राजस्थान सरकार ने ग्राम सेवक(Gram Sevak) नया नाम ग्राम विकास अधिकारी की सरकारी नौकरी हेतु कुल 3896 पोस्ट की vacancy निकाली है|
Gram Vikas Adhikari कौन होता है:-
राजस्थान सरकार के ग्रामीण विकास एंव पंचायती राज विभाग के अधीन राज्य लेवल, जिला, लेवल, ब्लॉक लेवल,एंव ग्राम पंचायत लेवल पर ग्रामीण विकास हेतु विभिन्न पद पर सरकारी , संविदा कर्मचारी कार्य करते है | जिस प्रकार विकास अधिकारी पुरे ब्लॉक के अधिकारी होते है उसी प्रकार ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत लेवल पर अधिकारी होते है| ग्राम विकास अधिकारी को VILLAGE DEVELOPMENT OFFICER भी कहते है | ग्राम विकास अधिकारी विवाह,जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु रजिस्ट्रार का कार्य भी करते है यानी ग्राम पंचायत लेवल पर किसी भी व्यक्ति का जन्म, मृत्यु या विवाह प्रमाण पत्र बनाना हो तो ग्राम विकास अधिकारी के signature से ही प्रमाण पत्र जारी होते है| ग्राम विकास अधिकारी का वेतमान पे मेट्रिक्स लेवल-6 में निर्धारित है| इस पोस्ट की विस्तृत जानकारी के लिए पोस्ट को पूरा पढ़े |
VILLAGE DEVELOPMENT OFFICER VACANCY 2021:-
पंचायती राज विभाग ने कुल 3896 पदों पर ग्राम विकास अधिकारी पद पर भर्ती हेतु विज्ञप्ति जारी की है जिसमे अनुसूचित क्षेत्र(अनुसचित क्षेत्र में बांसवाडा , डूंगरपुर, प्रतापगढ़ सम्पूर्ण जिले आते है व गैर अनुसूचित क्षेत्र में आंशिक अनुसूचित क्षेत्र जिले उदयपुर, सिरोही, राजसमन्द , चितोड़गढ़ तथा पाली आते है ) के लिए 674 पद व गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 3222 पद पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है |
ऑनलाइन आवेदन दिनांक 10.09.2021 से दिनांक 09.10.2021 तक 23.59 बजे तक कर सकते हो |
परीक्षा आयोजन व प्रक्रिया :-
VDO(VILLAGE DEVELOPMENT OFFICER) भर्ती की परीक्षा 2 चरणों में होंगी प्रथम चरण में प्रारंभिक परीक्षा व दुसरे चरण में मुख्य परीक्षा होगी | बोर्ड द्वारा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन संभवत: दिसम्बर 2021 व मुख्य परीक्षा का आयोजन संभवतया माह फरवरी 2022 में किया जायेगा |
ग्राम विकास अधिकारी के लिए योग्यता:-
ग्राम विकास अधिकारी के लिए निम्न लोग ही पात्र है
(I) स्नातक या सरकार द्वारा उसके समतुल्य घोषित अर्हता
और
भारत सरकार के इलेक्ट्रोनिक्स विभाग के नियंत्रणाधीन डिपार्टमेन्ट आफ इलेक्ट्रोनिक्स एक्रीडिटेशन गवरमेन्ट आफ इंडिया (DOEACC) द्वारा आयोजित ‘‘ओ'' लेवल या उच्च स्तर सर्टिफिकट
या
व्यावसायिक प्रशिक्षण योजना के राष्ट्रीय परिषद(नेशनल कॉन्सिल) / राज्य परिषद(स्टेट कॉन्सिल) के अधीन आयोजित Computer operator & Programming Assistant (COPA) / Data Preparation and computer software (DPCS) कोर्स का प्रमाण पत्र
या
भारत में विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से कम्प्यूटर साइंस/कम्प्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा
या
सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एक पॉलिटेक्निक संस्थान से कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग मे डिप्लोमा
या
राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के नियंत्रण में वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा आयोजित राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट इन इन्फोरमेशन टेकनोलोजी (RS-CIT) कोर्स का प्रमाण पत्र
(II) देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की अधिसूचना दिनांक 29.01.2021 के अनुसार नियम 266 में संशोधन कर निम्नलिखित परन्तुक जोडा गयाः—
जो व्यक्ति पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष की परीक्षा में उपस्थित हुआ है या सम्मिलित हो रहा हो, जो इन नियमों में उल्लिखित पद के लिए शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता है या सीधी भर्ती के लिए ग्राम विकास अधिकारी पद
- मुख्य परीक्षा में उपस्थित होने से पहले, जहां लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के दो चरणों के माध्यम से चयन किया जाता है,
- साक्षात्कार में उपस्थित होने से पहले जहां लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जाता है।
- लिखित परीक्षा या साक्षात्कार में उपस्थित होने से पहले जहाँ केवल लिखित परीक्षा या केवल साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जाना है, जैसा भी मामला हो।
नोट:- ग्राम विकास अधिकारी भर्ती में ऐसे अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं जो ग्राम विकास अधिकारी भर्ती हेतु निर्धारित शैक्षणिक योग्यता/कम्प्यूटर योग्यता के अंतिम वर्ष में सम्मिलित होने वाले है या सम्मिलित हो
अन्य योग्यताए:-
(1) स्वास्थ्यः—ग्राम विकास अधिकारी के पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार अच्छे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का होना चाहिए और वह ऐसे किसी मानसिक या शारीरिक दोष से मुक्त होना चाहिए जो कि ग्राम विकास अधिकारी
(2) चरित्र :— सेवा में सीधी भर्ती के लिए आवेदक का चरित्र ऐसा होना चाहिये जिससे कि वह ग्राम विकास अधिकारी के पद पर नियुक्ति के लिये योग्य हो सके । उसे सद्चरित्र का प्रमाण पत्र ऐसे विश्वविद्यालय, स्कूल या कॉल
GRAM VIKAS ADHIKARI ONLINE APPLY 2021:-
ग्राम विकास अधिकारी जिन्हें पूर्व में ग्राम सेवक भी कहा जाता था 2021 भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन ही लिए जायेंगे |
ऑनलाइन आवेदन कोई भी अभ्यर्थी स्वय भी भर सकता है अथवा इ-मित्र कीओस्क अथवा जन सुविधा केंद्र से से भी भर सकता है | दोनों ही स्थिति में आवेदक की खुद की SSO आई डी बनी हुई होनी चाहिए|
यदि अभियर्थी खुद भरना चाहता है तो निचे SSO WEBSITE पर जाकर अपने SSOID एंव PASSWORD लगाकर लॉग इन करेंगे लॉग इन करने के बाद निचे दिखाई दे रही स्क्रीन ओपन होगी जहाँ RECRUTMENT से समबधित पोर्टल पर जाकर अपना फॉर्म भर सकते है|
VDO VACANCY हेतु परीक्षा शुल्क :-
आवेदक अपनी श्रेणी के अनुरूप निम्नानुसार परीक्षा शुल्क राज्य के निर्धारित ई-मित्र कियोस्क या जन सुविधा केन्द्र (C.S.C) के माध्यम से चयन बोर्ड को भेजे।
(क) सामान्य वर्ग व क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु -रूपये 450/-
(ख) राजस्थान के नॉन क्रीमलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदक हेतु -रूपये 350/-
(ग) समस्त विशेष योग्यजन तथा राजस्थान के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के आवेदक हेतु -रूपये 250/-
(घ) कार्मिक विभाग के परिपत्र क्रमांक प.8(3) कार्मिक/क-2/18 दिनांक 02.05.2018 के अनुसार सभी वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी, जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से कम है, के लिये अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के समान ही परीक्षा शुल्क रूपये 250/-देय है। (कृपया इस संबंध में नीचे अंकित नोट संख्या 4 भी अवश्य देखें।)
नोटः-
1. राजस्थान राज्य से भिन्न अन्य राज्यों के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को सामान्य वर्ग का अभ्यर्थी माना जायेगा। अतः ऐसे आवेदकों को सामान्य अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित परीक्षा शुल्क देना होगा।
2. फीस एक बार जमा होने पर वापिस नहीं लौटाई जायेगी।
3. फीस जिस श्रेणी की जमा कराई जाती है, अभ्यर्थी को उसी श्रेणी का माना जायेगा। बाद में अभ्यर्थी की श्रेणी में परिवर्तन नहीं किया जायेगा।
4. सभी वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी, जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से कम है तथा वें परीक्षा शुल्क रूपये 250/- ही जमा कराते है, ऐसे अभ्यर्थी अपने परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से कम होने का सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण-पत्र पात्रता की जांच एवं दस्तावेज के सत्यापन के समय आवश्यक रूप से प्रस्तुत करना होगा।
NOTE:- योजना की विस्तृत व जानकारी के लिए विज्ञप्ति पढने के लिए निचे दिए गए लिंक से DOWNLOAD करे व आधिकारिक जानकारी के लिए बोर्ड के वेबसाइट पर जाए बोर्ड की वेबसाइट के लिए क्लिक करे
0 Comments