How To Link Cast and Domicile Certificate with Jan aadhar, jati or mool ko jan aadhar se kaise link kare. anuprati yojana form Error.
दोस्तों अभी अनुप्रति योजना के फॉर्म भरे जा रहे है आप जब योजना का आवेदन करना चाहते हो तो एरर आती है
"Your Domicile OR Caste Certificate or Income Not Updated In Jan Aadhar, Please update your Domicile and Caste Certificate Through eMitra."
इस एरर में किसी किसी के Income(आय ) का भी एरर आता है उसके लिए आपको जन आधार में update करवाना होगा
यदि आपको आसानी से इस समस्या को दूर करना है तो आप जिसका आवेदन कर रहे हो उसकी Single-Sign-on(SSO) ID बनाकर प्रोफाइल में जन आधार जोड़े |
इसके बाद आपको sso id में जन आधार एप्लीकेशन को ओपन करना होगा जन आधार एप्लीकेशन ओपन होने के बाद आपको निचे दिखाई दे रही स्क्रीन दिखाई देगी
यहाँ आपको Enrollment पर क्लिक करना होगा enrollment पर क्लिक करने के बाद निचे दिखाई दे रही स्क्रीन ओपन होगी
ऊपर दिखाई दे रही स्क्रीन में आपको Offline Seeding का ऑप्शन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करना होगा
जैसे ही आप offline सीडिंग पर क्लिक करोगे निचे दिखाई स्क्रीन जैसी स्क्रीन ओपन होगी
यहाँ आपको सेलेक्ट केटेगरी ऑप्शन में से cast प्रमाण पत्र को सीड करना है तो cast को सेलेक्ट करना होगा और जन आधार id आपकी sso से अपने आप दिखाई देगी (यहाँ पर privacy के कारण हमें मिटा दी है ) फिर आपको search button पर क्लिक करना होगा सर्च पर क्लिक करते ही निचे दिखाई दे रही स्क्रीन ओपन होगी
ऊपर दिखाई स्क्रीन अनुसार आपका नाम व पिता का नाम जन आधार से अपने आप आ जायेगा अब आपको cast seed कर रहे हो तो cast certificate के टोकन नंबर या Bonofide seed कर रहे हो तो bonofide certificate के टोकन नंबर डालकर सर्च करना होगा यदि आपने जन आधार से certificate बनाया हुआ है तो आगे की डिटेल्स जैसे Name, Certificate No , Cast, Issue Date, Expiry Date etc. अपने आप आ जाएगी यदि आपके पास पुराना certificate है तो आपको आगे की डिटेल्स इनपुट करनी होगी
इसके बाद निचे दिखाई दे रहे Add बटन पर क्लिक करना होगा इसके बाद निचे e-KYC का ऑप्शन आएगा उसके बाद आपको e-KYC पर क्लिक करने पर kyc के लिए ऑप्शन आएगा यदि आप आधार से करना चाह रहे हो तो आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे डालकर submit करना होगा आप जन आधार से भी e-KYC kar Sakte ho.
सीडिंग करने के बाद यदि फॉर्म तुरन्त भरने पर भी "Your Domicile OR Caste Certificate or Income Not Updated In Jan Aadhar, Please update your Domicile and Caste Certificate Through eMitra" एरर आ रही है तो आप 24 से 48 घंटे के वेट करके फॉर्म भर सकते हो
Note:-यह पोस्ट फॉर्म भरने की गारंटी नहीं देता है इस पोस्ट में offline seeding कैसे की जाती है के बारे मे बताया गया है|
0 Comments