मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना(CM higher Education Scholarship Scheme )
1- योजना
माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के द्वारा राजस्थान मध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की उच्च मध्यमिक परीक्षा की वरीयता सूची मे प्रथम एक लाख ऐसे छात्र/छात्रा को जिनके परिवार की वार्षिक आय दो लाख पचास हजार रुपये तक है तथा जिन्हे कोई अन्य छात्रवृति अथवा प्रोत्साहन राशि नहीं मिल रही है के लिए 500 रुपये प्रतिमाह(5000 रुपये वार्षिक) प्रतिभावान दिव्यांग विधार्थियों को प्रोत्साहन देने के लिए बजट घोषणा 2019-20 में 1000/- रूपए प्रतिमाह (10000/-वार्षिक) छात्रवृति भुगतान किए जाने की घोषणा की गई इस योजना का नाम CM higher Education Scholarship Scheme (मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना ) हैइस योजना का लक्ष्य निम्न को छात्रवृति प्रदान करना है -
1. नवीन एक लाख विधार्थी जो पात्रता पूर्ण करते हो2. ऐसे समस्त विधार्थी जिन्हे इस योजना के अंतरगर्त पिछले वर्ष छात्रवृति स्वीकृत की गई थी तथा जो निरन्तर नियमित रूप से उच्च शिक्षा के संस्थानो मे अध्यन कर रहे है
योजना अंतरगर्त लाभ-
- राजस्थान मध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की उच्च मध्यमिक परीक्षा की वरीयता सूची अल्प आय परिवारों के पात्र छात्र/छात्राओ 500 रुपये प्रतिमाह(5000 रुपये वार्षिक 10 माह से अधिक नहीं होगा) छात्रवृति भुगतान किया जाता है
- इस योजना के अंतरगर्त उच्च शिक्षण संस्थान मे आध्यनरत नियमित छात्र/छात्राओ को अधिकतम 5 वर्षो तक ही लाभ प्रदत्त किया जावेगा एंव यदि विधार्थी द्वारा 5 वर्ष पूर्व अध्ययन छोड़ दिया जाता है तो यह लाभ पूर्व वर्षो तक ही मान्य होगा
- दिव्यांग पात्र विधार्थियों को 1000/- रूपये प्रतिमाह जो एक वर्ष में 10 माह से अधिक नहीं होगा, अर्थात अधिकतम 10,000/- रूपये वार्षिक भुगतान किया जाएगा | इस हेतु चिकित्सा विभाग द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड से जारी 40 प्रतिशत दिव्यान्गता प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित छायाप्रति सलंग्न करना अनिवार्य होगा |
पात्रता:-
लाभंविन्त पात्र छात्र/छात्राओ के अतिरिक्त इस योजना का लाभ उन छात्र/छात्राओ को देय होगा जो निम्न समस्त शर्तो की पूर्ती करते हो-:
- जिन्होंने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर से 12वी की परीक्षा इस वर्ष न्यूनतम 60 प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण की हो तथा जिन्होंने बोर्ड की वरीयता सूचि में प्रथम एक लाख तक स्थान प्राप्त किये हों
- जिनके माता-पिता या अभिभावक की वार्षिक आय दो लाख पचास हजार रूपए तक हो
- जो राजस्थान के किसी राजकीय अथवा मान्यता प्राप्त गैर राज. उच्च/तकनिकी संसथान में नियमित रूप से अध्यनरत हो
- वह राजस्थान का मूल निवासी हो
- उसे भारत सरकार/राज्य सरकार की किसी अन्य छात्रवृति अथवा समकक्ष योजना के अंतर्गत लाभ नहीं मिल रहा हो
- विधार्थी का रास्ट्रीयकृत बैंक में जमा खाता हो
- उसका आधार कार्ड बना हुआ हो
- भामाशाह कार्ड बना हुआ हो
आवेदन की तिथि :-
दोस्तों CM higher Education Scholarship Scheme (मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना ) की वर्ष 2019-20 के ऑनलाइन आवेदन की तिथि 18-09-2019 से 31-10-2019 है |
आवेदन की प्रक्रिया
- मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति हेतु आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भरे जायेंगे
- आवेदन करने का कोई शुल्क नहीं है
- पात्रता की पूर्ण शर्ते पूरी करने वाले विधार्थी ही online आवेदन करे
छात्रवृति स्वीकृति प्रक्रिया
संस्था प्रधान online प्राप्त आवेदन पत्र में सलंगन दस्तावेजो की मूल दस्तावेजो से मिलान कर वांछित तथ्यों को सत्यापित कर अपने जिले के नोडल अधिकारी को निर्धारित तिथि तक online forward करेंगे
आवेदन की दिनांक व नवीनतम जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे
नोट:-
आवेदन की दिनांक व नवीनतम जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे
CM higher Education Scholarship Scheme |
6 Comments
NICE INFORMATION
ReplyDeleteMaine aavedan kiya tha but scholarship nahi aayi h 2019 me
ReplyDeleteScollership nahe aye 2019 kab thank ayege
ReplyDeleteB.Ed. walo ko kya milti ha CM HIGHER EDUCATION SCHOLARSHIP ?
ReplyDeleteSCHOLARSHIP/2019-20/3114520
ReplyDeletesir esme institute panding bata ra h ...collage me information di lekin vaha se Done ka mark nahi aa ra h
मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना ke liye ab hum asaani se online avedan de skte hain aur es yojana ka laabh utha skte hain.
ReplyDelete