Email Subscription

header ads

Rajasthan Government Hostel Facility for Student

छात्रावास सुविधा(Rajasthan Government Hostel Facility for Student)


सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग द्वारा अनु. जाति/जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/विशेष पिछड़ा वर्ग एंव आर्थिक पिछड़ा वर्ग के विधालय स्तर के कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राओ के लिए विधालय स्तरीय 670 राजकीय एंव 83 अनुदानित कुल 756 छात्रावास स्वीकृत/संचालित किए जा रहे है | 

छात्रावास मे निवास करने वाले छात्र-छात्राओ के निशुल्क आवास, भोजन, वस्त्र, stationary , शिक्षण प्रशिक्षण , खेलकुद एंव कठिन विषयो हेतु विशेष कोचिंग , कम्प्युटर शिक्षा व अन्य सुविधा भी उपलब्ध कारवाई जाति है | 

इसके अतिरिक्त विभाग द्वारा अनु. जाति/अनु. जनजाति/विशेष पिछड़ा वर्ग के महाविधालय स्तरीय 44 छात्रावास भी संचालित किए जा रहे है| इस प्रकार विभाग द्वारा 756 विधालय स्तरीय एंव 44 महाविधालय स्तरीय कूल 800 छात्रावास स्वीकृत/संचालित किए जा रहे है | 

विभाग द्वारा संचालित राजकीय एंव अनुदानित छात्रावासो मे प्रवेश हेतु ऑनलाइन प्रवेश की व्यवस्था नियत है जिससे छात्रावासो मे प्रवेश प्रक्रिया को पारदर्शिता के रूप मे किया जाता है | प्रवेश की प्रक्रिया को विभाग की वैबसाइट पर देखा जा सकता है|


छात्रावास सुविधा(Rajasthan Government Hostel Facility for Student) योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज़ निम्न प्रकार है

  • भामाशाह कार्ड
  • आधार कार्ड
  • परीक्षा उतिर्ण का प्रमाण पत्र 
  • आय का घोषणा पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • फीस की रशीद


छात्रावास सुविधा (Rajasthan Government Hostel Facility for Student) योजना मे छात्रावास मैस भत्ते हेतु निर्धारित राशि का मदवार विवरण निम्न प्रकार है
Rajasthan Government Hostel Facility for Student

आवेदन कैसे करे:-

Rajasthan Government Hostel Facility for Student के तहत छात्रावास सुविधा योजना मे छात्रावास मे प्रवेश के लिए अभ्यर्थी द्वारा विभागीय SJMS पोर्टल पर ऑन लाइन आवेदन करना होगा | योजना की विस्तृत जानकारी एंव आवेदन पत्र के लिए क्लिक करे

Post a Comment

1 Comments