छात्रावास सुविधा(Rajasthan Government Hostel Facility for Student)
सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग द्वारा अनु. जाति/जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/विशेष पिछड़ा वर्ग एंव आर्थिक पिछड़ा वर्ग के विधालय स्तर के कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राओ के लिए विधालय स्तरीय 670 राजकीय एंव 83 अनुदानित कुल 756 छात्रावास स्वीकृत/संचालित किए जा रहे है |
छात्रावास मे निवास करने वाले छात्र-छात्राओ के निशुल्क आवास, भोजन, वस्त्र, stationary , शिक्षण प्रशिक्षण , खेलकुद एंव कठिन विषयो हेतु विशेष कोचिंग , कम्प्युटर शिक्षा व अन्य सुविधा भी उपलब्ध कारवाई जाति है |
इसके अतिरिक्त विभाग द्वारा अनु. जाति/अनु. जनजाति/विशेष पिछड़ा वर्ग के महाविधालय स्तरीय 44 छात्रावास भी संचालित किए जा रहे है| इस प्रकार विभाग द्वारा 756 विधालय स्तरीय एंव 44 महाविधालय स्तरीय कूल 800 छात्रावास स्वीकृत/संचालित किए जा रहे है |
विभाग द्वारा संचालित राजकीय एंव अनुदानित छात्रावासो मे प्रवेश हेतु ऑनलाइन प्रवेश की व्यवस्था नियत है जिससे छात्रावासो मे प्रवेश प्रक्रिया को पारदर्शिता के रूप मे किया जाता है | प्रवेश की प्रक्रिया को विभाग की वैबसाइट पर देखा जा सकता है|
छात्रावास मे निवास करने वाले छात्र-छात्राओ के निशुल्क आवास, भोजन, वस्त्र, stationary , शिक्षण प्रशिक्षण , खेलकुद एंव कठिन विषयो हेतु विशेष कोचिंग , कम्प्युटर शिक्षा व अन्य सुविधा भी उपलब्ध कारवाई जाति है |
इसके अतिरिक्त विभाग द्वारा अनु. जाति/अनु. जनजाति/विशेष पिछड़ा वर्ग के महाविधालय स्तरीय 44 छात्रावास भी संचालित किए जा रहे है| इस प्रकार विभाग द्वारा 756 विधालय स्तरीय एंव 44 महाविधालय स्तरीय कूल 800 छात्रावास स्वीकृत/संचालित किए जा रहे है |
विभाग द्वारा संचालित राजकीय एंव अनुदानित छात्रावासो मे प्रवेश हेतु ऑनलाइन प्रवेश की व्यवस्था नियत है जिससे छात्रावासो मे प्रवेश प्रक्रिया को पारदर्शिता के रूप मे किया जाता है | प्रवेश की प्रक्रिया को विभाग की वैबसाइट पर देखा जा सकता है|
छात्रावास सुविधा(Rajasthan Government Hostel Facility for Student) योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज़ निम्न प्रकार है
- भामाशाह कार्ड
- आधार कार्ड
- परीक्षा उतिर्ण का प्रमाण पत्र
- आय का घोषणा पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- फीस की रशीद
छात्रावास सुविधा (Rajasthan Government Hostel Facility for Student) योजना मे छात्रावास मैस भत्ते हेतु निर्धारित राशि का मदवार विवरण निम्न प्रकार है
![]() |
Rajasthan Government Hostel Facility for Student |
आवेदन कैसे करे:-
Rajasthan Government Hostel Facility for Student के तहत छात्रावास सुविधा योजना मे छात्रावास मे प्रवेश के लिए अभ्यर्थी द्वारा विभागीय SJMS पोर्टल पर ऑन लाइन आवेदन करना होगा | योजना की विस्तृत जानकारी एंव आवेदन पत्र के लिए क्लिक करे
1 Comments
9660787172
ReplyDelete