मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण योजना 2015
योजना का उद्देश्य:-
राजस्थान राज्य की मेधावी छात्राओ को राजकीय विधालयों मे कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक नियमित छात्रा के रूप मे प्रवेश लेकर अध्यन करने हेतु प्रेरित करना, मध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा आयोजित परीक्षा तथा विश्वविधालय द्वारा आयोजित स्नातक डिग्री परीक्षा मे अधिक से अधिक अंक लाने, उनमे प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करने , उच्च शिक्षा हेतु आकर्षित करने एंव उच्च शिक्षा हेतु वाहन सुविधा(Scooty Distribution Scheme ) उपलब्ध कराना है
योजना के अंतरगर्त देय लाभ (Scooty Distribution Scheme )
राजस्थान मूल की वे छात्राएं जिन्होने राजकीय विधालय से 9वीं से 12वीं तक अध्यन पूरा कर मध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की 12वीं कक्षा की परीक्षा 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त कर राजस्थान स्थित राजकीय महाविधालयों , राज्य वित्तपोषित विश्वविधालयों, मे स्नातक डिग्री प्रथम वर्ष मे प्रवेश लेकर नियमित अध्यनरत हो, उनको जिलेवार वरीयतानुसार कूल 1650(प्रत्येक जिले मे 50 स्कूटी) स्वीकृत कर निशुल्क वितरित की जावेगी
स्कूटी वितरण के साथ एक वर्ष का बीमा , दो लीटर पेट्रोल (एक बार ही) तथा छात्रा को सुपुर्द करने तक का परिवहन व्यव राज्य सरकार द्वारा वहन किया जावेगा|
नोट:-
- छात्रा को स्वीकृत स्कूटी का रजिस्ट्रेशन की दिनांक से तीन वर्ष तक विक्रय/बेचान नहीं किया जा सकेगा
- वर्तमान मे अनुसूचित जनजाति की छात्राओ हेतु जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा जिन जिलो मे स्कूटी स्वीकृत की योजना संचालित की जा रही है उन जिलो की छात्राएँ इस योजना मे आवेदन हेतु पात्र नहीं होगी
- विशेष पिछड़ा वर्ग की छात्राओ के लिए देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एंव प्रोत्साहन राशि योजना अंतरगर्त स्कूटी वितरण की योजना पृथक से संचालित की जा रही है | अत: उपरोक्त वर्ग की छात्रा द्वारा इस योजना मे आवेदन किया जाता है तो स्वत: ही आवेदन निरस्त होगा, जिसका उतरदायित्व स्वम छात्रा/अभिभावक का होगा|
|
मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण योजना के लिए पात्रता |
|
मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज़
|
|
मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया |
|
Scooty Distribution Scheme |
1 Comments
Nice
ReplyDelete