CORRECTION OF WRONG AADHAR SEEDED WITH BHAMASHAH
दोस्तों इस पोस्ट में आपको भामाशाह की ऐसी तकनिकी समस्या का समाधान बताया जाएगा जिसमे किसी का व्यक्ति आधार नंबर किसी अन्य व्यक्ति के भामाशाह में जुडा हुआ है और वोह व्यक्ति अपना भामाशाह नहीं बना पा रहा है प्रिय कीओस्क धारको ऐसी समस्या का सामना आपने भी किया होगा की कोई व्यक्ति आपके पास भामाशाह बनाने आया हो और आपको error दिखाई दे की आपके आधार से पहले से भामाशाह बना हुआ है और वो भामाशाह आपका नहीं है तो इसको केसे हटाया जाए इसके बारे में आपको बताया जाएगा |
आधार को कैसे हटाये(CORRECTION OF WRONG AADHAR SEEDED WITH BHAMASHAH ):-
प्रिय कीओस्क धारक मानलो कोई आधार संख्या 12345678xxxx है और वोह किसी भामाशाह के किसी सदस्य से जुड़ गया है और कोई व्यक्ति आपके पास आधार संख्या 12345678xxxx लेकर आये और कहे की मेरा नाम भामाशाह में जोड़ दो या नया भामाशाह बना दो और आप जैसे ही नाम जोड़ने या नया भामाशाह बनाने की प्रक्रिया शुरू करे और आपको error दिखाई दे की इस आधार से पहले से भामाशाह बना हुआ है और वो भामाशाह उक्त आधार धारक का नहीं है तो ऐसे भामाशाह से आधार हटाकर उक्त आधार धारक के भामाशाह में कैसे जोड़े की step by step प्रक्रिया निम्न प्रकार होगी |
1. LOGIN WITH YOUR EMITRA ID AND LOGIN IN BHAMASHAH SERVICES.
2. दोस्तों भामाशाह में लॉग इन करने के बाद आप सबसे पहले New Family Enrolment पर क्लिक करो
New Family Enrolment Screen |
आप जैसे ही New Family Enrolment पर क्लिक करोगे निचे दिए अनुसार एक window open होगी
Enter aadhar Screen |
अब आपको जो आधार नंबर जो किसी अन्य भामाशाह में जुड़ गया है को हटाना है उस आधार नंबर को enter करना है और उसके बाद कीबोर्ड से TAB बटन दबाना है जैसे ही आप TAB बटन दबाओगे एक नयी window open होगी यहाँ आपको ध्यान रखना है की आपके ब्राउज़र में आपको pop-up allow करना है
Allow pop-up window |
tab बटन दबाने पर निचे दिए अनुसार एक नयी window open होगी
Upload aadhar Screen |
अब आपको आधार ID को स्कैन करके अपलोड करना है जैसे ही upload successfully का message आ जाता है निचे दिए अनुसार एक नयी window open होगी
EKYC Screen |
ऊपर दिखाई गयी image के अनुसार EKYC पर क्लिक करना है आप जैसे ही क्लिक करोगे निचे दिए अनुसार window दिखाई देगी
Bio-metric Confirmation |
आप जैसे ही ok बटन पर क्लिक करोगे निचे दिए अनुसार आधार सत्यापन क लिए window open होगी जहाँ आप आधार धारक का bio metric सत्यापन कर सकते हो
Bio-metric scan screen |
जैसे ही आधार धारक का bio metric सत्यापन हो जाता है निचे दिए अनुसार window open होगी और उक्त आधार गलत भामाशाह से हट जाएगा और आप उक्त आधार धारक का नाम भामाशाह में जोड़ सकते हो या नया बना सकते हो आप आधार हटा या नहीं उसको चैक करने के लिए NEW Family Enrolment पर दुबारा क्लिक कर आधार नंबर डालकर चैक कर सकते हो
Successful aadhar Verification Message Screen |
2 Comments
Bhamashah carection
ReplyDeleteHa
Delete