Email Subscription

header ads

RAJASTHAN ENGINEERING ADMISSION PROCESS (REAP)-2019

RAJASTHAN ENGINEERING ADMISSION PROCESS (REAP)-2019
राजस्थान इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा(RAJASTHAN ENGINEERING ADMISSION PROCESS) जिसे REAP के नाम से भी जाना जाता है। यह परीक्षा प्रति वर्ष राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित की जाती है। जो छात्र इंजीनियरिंग एवं तकनीकी में एडमिशन लेना चाहते हैं और अपना करियर इस क्षेत्र में बनाना चाहते हैं वे इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं। इंजीनियरिंग एवं तकनीकी के कोर्स करने के लिए उम्मीदवारों को राजस्थान इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 2019 (RAJASTHAN ENGINEERING ADMISSION PROCESS) में ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया REAP की ऑफिसियल वेबसाइट। http://www.reapraj.com/ पर जाकर कर सकते हैं। REAP आवेदन प्रक्रिया 30 मई 2019 से शुरू हो रही है। 

राजस्थान इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा
2019 (RAJASTHAN ENGINEERING ADMISSION PROCESS)
उम्मीदवारों को बता दें कि राजस्थान इंजीनयरिंग प्रवेश परीक्षा 2019 में एडमिशन उनके जेईई मेन 2019 के स्कोर और 12वीं कक्षा की योग्यता के अनुसार किया जायेगा। जो उम्मीदवार जेईई मेन के स्कोर पर आवेदन प्रक्रिया में भाग लेंगे उनको प्राथमिकता प्रदान की जाएगी। इसके बाद योग्यता के अनुसार मेरिट लिस्ट तैयार कर उम्मीदवारों को कॉउंसलिंग राउंड के लिए बुलाया जायेगा।

B.Tech के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथियाँ चेक करने के लिए क्लिक करे

SCHEDULE OF ACTIVITIES/EVENTS FOR THE COURSES B.E./ B.Tech.
S N.
Activity
Date
1
Start of online registration for college/institute for B.E./ B.Tech.
15-05-2019
2
Last date for online college/institute registration
25-05-2019
3
Commencement of filling online application cum registration forms by candidates
30-05-2019
4
Last date for deposition of application cum registration fee(online)
29-06-2019
5
Last date for filling online application cum registration form and choice filling
30-06-2019
Round 1st  (Out of Rajasthan, Ex. Serviceman, PWD, KM candidates only)
6
Declaration of tentative merit list of 1st  round (Out of Rajasthan candidates and Ex. Serviceman, PWD, KM)
05-07-2019
7
Last date for calling objections in tentative merit list of 1st  Round (online)
06-07-2019
8
Declaration of final merit list of 1st  round
07-07-2019
9
Seat Allotment of 1st  round (Out of Rajasthan Candidates)
08-07-2019
10
Physical Counselling Ex. Serviceman
09-07-2019
11
Physical Counselling PWD, KM
10-07-2019
12
Last Date of reporting of 1st Round (Out of Rajasthan Candidates)
13-07-2019
Round 2nd (Rajasthan State Candidates)
13
Declaration of tentative merit list of 2nd  Round (For Rajasthan State Candidates)
08-07-2019
14
Last date for calling objections in tentative merit list of 2nd  Round (online)
09-07-2019
15
Declaration of final merit of 2nd Round (For Rajasthan State Candidates)
11-07-2019
16
Seat Allotment of 2nd  round (Rajasthan state candidates)
15-07-2019
17
Last Date of reporting of 2nd Round (For Rajasthan State Candidates)
19-07-2019
18
Last Date of online reporting for Institutes for 1st  and 2nd  Round
20-07-2019
Round 3rd  (Upward Movement)
19
Last Date of online acceptance letter for upward movement (Round 3rd)
22-07-2019
20
Display the List of candidates applied for upward movement
23-07-2019
21
Declaration of Allotment list of 3rd round (upward movement)
24-07-2019
22
Last Date of reporting by candidates at allotted institute for 3rd  Round (For upward
Movement)
27-07-2019
23
Last Date for depositing original documents by candidate at last reported institute
30-07-2019
24
Last Date of online reporting for Institutes for 3rd  Round
31-07-2019
Activities to be carried out at institutional level
25
Internal Sliding Option Starts (after reporting)
25-07-2019
26
Internal Sliding Option Ends
29-07-2019
27
Internal Sliding list declaration (To be done by respective institutes) and online submission
of results to REAP-2019 office
30-07-2019
28
Last Date of online withdrawn of admission
31-07-2019
29
Last Date of online final reporting for institutes about admission and latest vacant seat
matrix
01-08-2019
30
Last Date of admission and reporting by institutes under Management Quota
14-08-2019
Round 4th (Special Round) Separate registration is required to participate in special round
31
Special round seat matrix declaration
02-08-2019
32
Start of registration and online filing of option form for Special round
03-08-2019
33
Last date of submission/ deposition of Registration / option form for Special Round
07-08-2019
34
Declaration of tentative merit list of Special Round
08-08-2019
35
Last date for calling objections in tentative merit list of Special Round (online till 5 PM)
09-08-2019
36
Declaration of final merit of Special Round
10-08-2019
37
Allotment list for Special Round
12-08-2019
38
Last date of Reporting after Special Round
14-08-2019
39
Last Date of online final reporting by institute for Special Round
    14-08-2019
इसी तरह RAJASTHAN ENGINEERING ADMISSION PROCESS (REAP)-2019 द्वारा B.ARCH कोर्स
के लिए तिथियाँ निर्धारित की गयी है जिसे आप देखने के लिए क्लिक करे
योग्यता एवं मापदंड
शैक्षिक योग्यता :
जो उम्मीदवार राजस्थान इंजीयरिंग प्रवेश प्रक्रिया में भाग लेना चाहते हैं उन्होंने 12वीं की परीक्षा 45% अंको के साथ पास की हो। राजस्थान के निवासी अनुसूचित जाति, अनुसचित जनजाति, नॉन क्रीमी लेयर ओबीसी एंव नॉन क्रीमी लेयर एमबीसी के उम्मीदवारों को 5% की छूट प्रदान की गई है।
उम्मीदवार ने कक्षा 11 की परीक्षा में वैकल्पिक विषय के रूप में अनिवार्य विषय रसायन विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी, कंप्यूटर विज्ञान, जीव विज्ञान, तकनीकी व्यावसायिक के साथ भौतिक विज्ञान या गणित विषय लिया हो।
इसके अलावा इंजीनियरिंग और तकनिंक में मान्यता प्राप्त संस्था से डिप्लोमा धारी भी योग्य है अधिक जानकारी के लिए REAP के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हो
मेडिकल फिटनेस :
उम्मीदवारों को मेडिकल फिटनेस के रूप में सक्षम मेडिकल अधिकारी द्वारा प्रमाणित किया हुआ चिकित्सा प्रमाण पत्र रिपोर्टिंग के समय आवंटित संस्थान में जमा करना होगा।
राजस्थान इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 2019 आवेदन पत्र
जो उम्मीदवार राजस्थान इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के लिए योग्य हैं वे उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र भर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन पत्र REAP की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान रखें की आवेदन पत्र के साथ वे विश्वविद्यालय की ओर से निर्धारित की गई आवेदन फीस जरूर भरें, बिना आवेदन फीस के आवेदन मान्य नहीं होगा और ऐसे आवेदन निरस्त कर दिए जायेंगे।
आवेदन फीस : REAP 2019 में आवेदन करने के लिए आवेदन फीस 700 रुपए निर्धारित की गई है। उम्मीदवार आवेदन फीस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड एवं नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
राजस्थान इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 2019 आंतरिक स्लाइडिंग
जो उम्मीदवार REAP 2019 के माध्यम से प्रवेश प्राप्त करते हैं, वे आवंटित किये जाने के समय अपने संस्थान बदलने के लिए आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। आंतरिक स्लाइडिंग के लिए तिथियों को निर्धारित कर दिया गया जिसकी जानकारी उम्मीदवार ऊपर दी गई टेबल से प्राप्त कर सकते हैं। जो उम्मीदवार अपने संस्थान को बदलना चाहते हैं वे REAP की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन तय तिथियों के अंदर कर सकते हैं। वे ध्यान रखें कि स्लाइडिंग प्रक्रिया REAP 2019 के नियमों के अनुसार होनी चाहिए।
TUITION FEES WAIVER SCHEME (TFWS) FOR B.E./B.Tech
विश्वविद्यालय विभिन्न कुछ महत्वूर्ण शर्तों के अंतर्गत आने वाले उम्मीदवारों को ट्यूशन फीस में छूट प्रदान करता है।
राजस्थान के मूल निवासी उम्मीदवार जिसकी वार्षिक आय 65000 से कम है इस योजना के लिए होंगे।
हर संस्थान में इसके लिए 5% सीटें प्रदान की गई हैं।
जो उम्मीदवार स्पेशल राउंड से एडमिशन प्राप्त करेंगे वे इस योजना के हक़दार नहीं होंगे।
TFWS के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमारे पेज को विजिट करने के लिए क्लिक करे
मेरिट लिस्ट
उम्मीदवारों को बता दें कि मेरिट लिस्ट विश्वविद्यालय द्वारा तैयार की जाएगी और जारी की जाएगी। मेरिट लिस्ट उम्मीदवार के जेईई मेन की रैंक के आधार पर और 12वीं में उनको प्राप्त अंको के प्रतिशत के आधार पर तैयार की जाएगी। मेरिट लिस्ट दो आधार पर जारी की जाएगी।
मेरिट लिस्ट -1 : जेईई मेन में प्राप्त रैंक के आधार पर।
मेरिट लिस्ट -2 : 12वीं में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त उनके अंको के प्रतिशत के आधार पर।
राजस्थान इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 2019 कॉउंसलिंग एवं सीट आवंटन
उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद उनको कॉउंसलिंग राउंड के लिए बुलाया जायेगा। उम्मीदवारों को मेरिट लिस्ट में रैंक के अनुसार सीट आवंटित की जाएगी। उम्मीदवार ध्यान रखें कि उनको कॉउंसलिंग में अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा नहीं तो इनका प्रवेश रद्द कर दिया जायेगा। आपको बता दें कि कॉउंसलिंग राउंड तीन चरणों में पूरा किया जायेगा। सभी तीनों कॉउंसलिंग राउंड संपन्न होने के बाद अलग अलग संस्थान एक स्पेशल कॉउंसलिंग राउंड का आयोजन करेंगे। पहला राउंड एक्स सर्विसमैन, दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए होगा। दूसरे राउंड में राजस्थान के मूल निवासी उम्मीदवारों को बुलाया जायेगा। उम्मीदवार कॉउंसलिंग राउंड की पूरी जानकारी के लिए ऊपर दी गई टेबल से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
राजस्थान इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 2019 सीट रिज़र्वेशन
आरक्षण : निजी संस्थानो एवं सरकारी इंजीनियरिंग के सेल्फ फाइनेंस में (50%) को छोड़कर।
एससी उम्मीदवार : 16%
एसटी उम्मीदवार : 12%
नॉन क्रीमी ओबीसी : 21%
EWS : 10%
आरक्षण प्रक्रिया को समझने के लिए REAP की ऑफिसियल वेबसाइट विजिट करे
आधिकारिक वेबसाइट : www.reapraj.com
REAP 2019 की सूचना देने के लिए यधपि पूर्णतया सावधानी बरती गयी है फिर भी अधिकारिक जानकारी के लिए कृपया अधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक कर प्राप्त करे
RAJASTHAN ENGINEERING ADMISSION PROCESS (REAP)-2019
-->

Post a Comment

2 Comments

  1. great article ,very honest and practical. i realy thank ful this latest post.keep it up e kuber

    ReplyDelete