राजस्थान बेरोजगार भत्ता ऑनलाइन आवेदन | बेरोजगार भत्ता ऑनलाइन फॉर्म | बेरोजगार भत्ता योजना राजस्थान | berojgar bhatta rajasthan in Hindi | Berojgar bhatta rajasthan awedan|
दोस्तो आज इस पोस्ट मे आपको राजस्थान सरकार की बेरोजगार भत्ता योजना(berojgar bhatta rajasthan yojana) के बारे मे बताया जाएगा | इस पोस्ट मे आपको योजना के बारे मे | योजना मे आवश्यक दस्तावेज़ | योजना की पात्रता आदि के बारे मे बताया जाएगा |
योजना का नाम:-
राजस्थान सरकार की बेरोजगार भत्ता योजना का नाम मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना कहलाएगी जो 1 जनवरी 2019 से लागु हो चुकी है
बेरोजगार भत्ता योजना का उद्देश्य:-:-
बेरोजगार भत्ता योजना का मुख्य उद्देश्य राजस्थान मूल के बेरोजगार युवाओ को हर महीने भत्ते के रूप मे पैसे दिये जाएँगे ताकि वे अपना गुजर बसर कर सके और आत्मनिर्भर बन सके |
बेरोजगार भत्ता योजना के लिए पात्रता:-
- इस योजना के लिए युवा राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए
- प्रार्थी राजकीय या निजी क्षेत्र में सेवारत नहीं हो | प्रार्थी के पास स्वरोजगार भी नहीं हो
- इस योजना के लिए न्यूनतम सीमा नहीं है परन्तु अधिकतम सीमा सामान्य अभियार्थियो के लिए 30 साल एंव sc/st महिला एंव विशेष योग्यजन अभियार्थियो के लिए अधिकतम 35 वर्ष होगी |
- प्रार्थी किसी भी राजकीय या संस्थान द्वारा किसी भी पद पर से बर्खास्त नहीं किया गया हो |
- यदि एक परिवार में एक से अधिक बेरोजगार है तथा वे इस योजना के तहत योग्य है तो उमने से अधिकतम दो व्य्कतियो को बेरोजगारी भत्ता देय होगा
- प्रार्थी आवेदन की तिथि से पूर्व स्थानीय रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकृत होना आवश्यक है |
- प्रार्थी किसी भी राजकीय विभाग या संसथान द्वारा किसी भी प्रकार का भत्ता / छात्रवृति या किसी भी प्रकार की सहायता प्राप्त नहीं कर रहा हो|
- इस योजना के के तहत आवेदक के परिवार की सालाना आय 2 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए |
- आवेदक के पास स्नातक या स्नातकोतर की डिग्री होनी चाहिए |
- इस योजना के तहत बेरोजगार युवा ही पात्र है |
बेरोजगार भत्ता के लिए आवशयक दस्तावेज़:-
दोस्तो राजस्थान सरकार की बेरोजगार भत्ता योजना का आवेदन करने के लिए आवेदन पत्र के साथ निमंलिखित प्रमाण पत्र/दस्तावेज e-sign कर अपलोड करने होंगे|
- पात्र आशार्थी द्वारा स्वघोषित आवेदन पत्र(ANNEXURE-1)
- विशेष योग्य्जन प्रार्थी की दशा में सक्षम अधिकारी द्वारा जारी निशक्तता से सम्बंधित प्रमाण पत्र |
- राजस्थान राज्य का मूल निवास प्रमाण पत्र |
- आधार कार्ड (जिसमे मोबाइल नंबर रैजिस्टर्ड हो ) |
- 10 वी की अंक तालिका |
- स्नातक की अंक तालिका |
- बैंक खाते की पास बूक (SBI बैंक)
- भामाशाह कार्ड
- आय प्रमाण पत्र के समबन्ध में Annexure -1(तहसीलदार/नोटेरी पब्लिक द्वारा प्रमाणित ) तथा Annexure-K डाउनलोड हमारी वैबसाइट से भी कर सकते हो बेरोजगार भत्ता प्रपत्र
- एससी, एसटी अभ्यर्थी के लिए जाति प्रमाण पत्र |
- राशन कार्ड,पहचान पत्र, पैन कार्ड आदि |
- पासपोर्ट साइज़ फोटो 2
बेरोजगारी भत्ता भुगतान:-
योजना के पात्र प्रार्थियो को बेरोजगारी भत्ते का भुगतान निम्न प्रकार किया जायेगा
- पुरुष प्रार्थी:- 3000 रूपये प्रतिमाह
- महिला एंव विशेष योग्य जन प्रार्थी :- 3500 रूपये प्रतिमाह
बेरोजगार भत्ता के लिए आवेदन कैसे करे:-
दोस्तो बेरोजगार भत्ता योजना के आवेदन के लिए नजदीकी emitra से apply कर सकते हो यदि आप कम्प्युटर व इंटरनेट knowledge रखते हो तो आप स्वम भी apply कर सकते हो |
दोस्तो यदि आप स्वम बेरोजगार भत्ता योजना का आवेदन करना चाहते हो तो सबसे पहले आपका SSO पर अपना अकाउंट होना जरूरी है SSO पर registration कैसे किया जाता है सीखने के लिए हमारे page पर SSO (Single Sign On) जाए
SSO पर Registration करने के बाद अपने SSO USER ID AND PASSWORD से लॉगिन करना होगा लॉगिन करने के बाद eMPLOYEMENT विभाग की एप्लिकेशन का ICON दिखाई देगा उस पर क्लिक करना होगा | ICON निम्न प्रकार है
BEROJGAR BHATTA RAJASTHAN |
आप जैसे ही इस ICON पर क्लिक करोगे यह आपको पूछेगा "JOB SEEKER" या "EMPLOYER" तो आपको JOB SEEKER को SELECT करना है और उसके बाद NEW REGISTRATION पर CLICK करना है |
BEROJGAR BHATTA RAJASTHAN |
आप जैसे ही REGISTRATION पर क्लिक करोगे तो REGISTRATION PAGE खुल जाएगा और अपनी DETAIL भर कर SUBMIT कर दीजिए |
दोस्तो यदि REGISTRATION नंबर आपके मोबाइल नंबर और EMAIL ID पर प्राप्त हो जाता है तो आप अपने प्रोफ़ाइल को UPDATE कर सकते हो | और उसके बाद आप बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन कर सकते हो|
आवेदन करने के बाद आप अपना STATUS चैक कर सकते हो
अधिक जानकारी के लिए विभाग का नोटिफ़िकेशन पढे
2 Comments
up rojgar mela online registration 2020 se judi jankari batayen
ReplyDeleteप्रधानमंत्री रोजगार योजना
ReplyDelete