ONLINE APPLY FOR NEW VOTER ID, ONLINE VOTER ID APPLICATION, HOW TO APPLY FOR NEW VOTER ID, APPLY FOR NEW VOTER ID, FORM 6 FOR NEW VOTER ID OR VOTER ID APPLY FOR Shifting from One Constituency to Another Constituency.
दोस्तों इस पोस्ट में आपको ऑनलाइन वोटर आई.डी. के लिए कैसे अप्लाई करे के बारे में बताया जाएगा दोस्तों निर्वाचन विभाग ने आमजन को यह सुविधा ऑनलाइन दी गयी है ताकि आमजन को कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़े दोस्तों कुछ लोग तो ऑनलाइन अप्लाई के आवेदन कर चुके होंगे परन्तु कुछ लोगो के आवेदन निरस्त हो जाते है दोस्तों इस पोस्ट में आपको ऐसी सावधानियो के बारे में बताया जाएगा ताकि आपके आवेदन के निरस्त होने की सम्भावना न्यूनतम हो| यधपि हमने अधिकतम और नवीनतम जानकारी देने की कोशिश की है फिर भी यदि आपका आवेदन निरस्त होता है या पेंडिग पड़ा है तो कृपया अपने निर्वाचन कार्यालय में संपर्क करे और कमी , त्रुटी की पूर्ति करवाए|
NVSP पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करे सिखने के लिए यहाँ क्लिक करे
NVSP पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करे सिखने के लिए यहाँ क्लिक करे
HOW TO APPLY FOR NEW VOTER ID:-
दोस्तों यदि आपने एक Constituency से दूसरी Constituency में हस्तांतरित किया है या फिर आपने अभी तक वोटर आई.डी. नहीं बनाई है तो निर्वाचन विभाग ने फॉर्म-6 नाम से ऑनलाइन आवेदन की सुविधा दी है
आवेदन के लिए आपको सबसे पहले NVSP Service Portal की Form-6 पर क्लिक करना होगा फॉर्म-6 के लिए सीधे ही जाने के लिए फॉर्म-6 की सर्विस पर क्लिक करना होगा सीधे जाने के लिए यहाँ क्लिक करे
क्लिक करते ही आपके सामने फॉर्म-6 का आवेदन खुल जाएगा और निचे दिखाई दे रही स्क्रीन के अनुसार सबसे पहले आपको अपना राज्य , जिला और विधान सभा/संसदीय निर्वाचन-क्षेत्र चुनना होगा
ONLINE APPLY FOR NEW VOTER ID |
विधानसभा/संसदीय निर्वाचन क्षेत्र चुनने के बाद निचे आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे
पहली बार के मतदाता के रूप में
या
अन्य सभा क्षेत्र से स्थानांतरण के कारण
यदि आप पहली बार अपना आवेदन कर रहे हो यानी अभी तक वोटर आई.डी नहीं बना है तो पहला ऑप्शन चुनना है यदि आपने एक Constituency से दूसरी Constituency में हस्तांतरित किया है तो दूसरा ऑप्शन चुनना है
इसके बाद निचे दिखाई दे रही स्क्रीन अनुसार स्क्रीन दिखाई देगी
MANDATORY FIELD SCREEN |
जिसमे आपको अपना नाम सावधानी पूर्वक हिंदी और इंग्लिश में भरना होगा इसके अलावा नातेदार का नाम भरना होगा और नातेदार की किश्म चुननी होगी जो की ऊपर दिखाई दे रहे स्क्रीनशॉट में भी दिखाई दे रही है
और अपनी जन्म तारीख डालनी है यदि आपके पास जन्म प्रमाण पात्र, दसवी कक्षा की मार्कशीट आदि है तो आप जन्म की तारीख वाला ऑप्शन ही चुने यदि आपके पास जन्म तारीख माह का कोई सॉलिड प्रूफ नहीं है तो आप आयु वाला ऑप्शन चुने
इसके बाद आपको वर्तमान पता व स्थाई पता पूछा जाएगा अब इसमें आपको वो ही एड्रेस भरना है जिसका वोटर आई.डी. आप लगा रहे हो ध्यान रहे आपको मकान संख्या सहित, भाग संख्या और एड्रेस वो ही भरना है जो एड्रेस आपने जिसकी वोटर आई.डी. लगाई है उसकी आई.डी. में है जहाँ आप स्थाई पता भर रहे हो वहां आखिर में आपके पडोसी या नातेदार(रिश्तेदार) के वोटर आई.डी. नंबर भरने होंगे
ONLINE NEW VOTER ID के लिए आवश्यक दस्तावेज:-
दोस्तों न्यू वोटर आई.डी. के लिए आवश्यक दस्तावेज के लिए आपको निचे दिखाई दे रही स्क्रीन के अनुसार स्क्रीन दिखाई देगा
REQUIRED DOCUMENT FOR FORM-6 |
सबसे पहले आपको अपनी पासपोर्ट साइज़ फोटो अपलोड करना होगा उसके बाद आपको आपने आयु का प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा उसके बाद आपको एड्रेस का प्रूफ अपलोड करना होगा
दोस्तों आयु के प्रमाण पत्र के रूप में निम्न दस्तावेज अपलोड कर सकते हो
एड्रेस प्रूफ के रूप में निम्न दस्तावेज अपलोड कर सकते हो
दोस्तों जब आप एड्रेस प्रूफ अपलोड करो तो में RECOMMEND करूँगा आप अपने नातेदार का वोटर आई.डी. भी स्कैन करके अपलोड कर सकते हो ताकि निरस्तीकरण के चांसेस कम हो
सभी डिटेल भरकर सबमिट करना होगा सबमिट करने पर आपको REFERENCE ID मिलेगी जिससे आप अपनी वोटर आई.डी. को ट्रैक कर सकते हो
1 Comments
Good share
ReplyDelete