MUKHYMATRI CHEERANJEEVI JEEVAN RAKSHAN YOJANA, JEEVAN RAKSHA YOJANA, GOLDEN HOUR, GHAYAL VYKTI KO SAMAY PAR HOSPITAL PAHUNCHANE WALE VYKTI KO LAABH.
दोस्तों राजस्थान सरकार ने गंभिर घायल व्यक्ति को समय पर (Golden Hour) हॉस्पिटल पहुँचाने वाले व्यक्ति को सम्मान राशी व् प्रशश्ती पत्र देकर सम्मानित करने की योजना बनायीं है | मुख्यमंत्री महोदय श्रीमान अशोक गहलोत ने सड़क दुर्घटना(Road Accident) में घायल व्यक्ति के जीवन की रक्षा हेतु आमजन को प्रेरित/प्रोत्साहित करने हेतु बजट घोषणा 2021-22 की थी|
जीवन रक्षा योजना में सम्मान राशी कैसे मिलेगी ? :-
घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुँचाने वाला भला व्यक्ति अपनी इच्छा से अपनी पहचान आदि देने तथा योजना का लाभ लेने चाहता है तो अस्पताल के emergency रूम में कार्यरत Casualty Medical Officer(CMO) द्वारा उसका नाम,उम्र, लिंग, पता, मोबाइल नंबर, पहचना पत्र बैंक खाता संख्या इत्यादि परिशिष्ट -1 में अंकित किये जायेंगे | सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुँचाने वाले भले व्यक्ति के साथ सम्मान पूर्वक व्यवहार किये जाने के निर्देश सरकार द्वारा दिए गए है | और भले व्यक्ति को उसकी इच्छा के अनुसार तत्काल अस्पताल छोड़ने की अनुमति देने के निर्देश भी सरकार द्वारा दिए गए है |
मुख्यमंत्री जीवन रक्षा योजना क्या है ?:-
जीवन रक्षक योजना के तहत सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल(Seriously Injured) व्यक्ति की समय पर अस्पताल पहुँचाने वाले भले व्यक्ति पांच हजार रूपये एंव प्रशश्ति पत्र दिया जाएगा | यदि दुर्घटना में गंभीर घायल को अस्पताल में पहुँचाने वाले भले व्यक्ति 1 से ज्यादा है तो सभी को प्रशश्ति पत्र दिया जाएगा एंव पुरुस्कार राशी समान रूप से सभी में बाँट दी जायेगी | इस योजना का लाभ गंभीर घायल को अस्पताल में पहुँचाने वाले व्यक्ति को ही मिलेगा | गंभीर घायल (Seriously Injured) से तात्पर्य है कि घायल जिसे उपचार हेतु तुरंत अथवा रेफर करने करने पर भर्ती करने की आश्यकता हो | घायल व्यक्ति गंभीर है या नहीं इसका निर्णय Casualty Medical Officer(CMO) के विवेकानुसार किया जाएगा | यदि घायल व्यक्ति, सामान्य घायल (Minor Injured) की श्रेणी में आता है तो उसको अस्पताल पहुँचाने वाले भले व्यक्ति को केवल प्रशश्ति पत्र दिया जाएगा |
मुख्यमंत्री चीरंजीवी जीवन रक्षक योजना का लाभ कैसे मिलेगा ?
भले व्यक्ति द्वारा सड़क दुर्घटना मे घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने के बाद अस्पताल प्रशाशन द्वारा प्रशस्ति पत्र एंव पुरस्कार राशि अनुशंषा निदेशक, जनस्वास्थ्य को तीन दिवस के भीतर अस्पताल प्रशाशन द्वारा ई-मेल के जरिये पृशिष्ट -2 मे भेजे जाने के निर्देश सरकार द्वारा दिये गए है|
निदेशक (जन-स्वास्थ्य ) द्वारा अनुशंषा प्राप्त होने पर दो कार्यदिवस के भीतर ही भले व्यक्ति के खाते मे पुरस्कार राशि सीधे ही(डी.बी॰टी. द्वारा) TRANSFER की जाएगी एंव प्रशस्ति-पत्र भले व्यक्ति के पते पर स्पीड पोस्ट (SPEED POST) के माध्यम से /E-Certificate को email/whatsapp पर प्रेषित किया जाएगा | प्रशस्ति-पत्र को जीवन रक्षक योजना(JRY) पोर्टल से भी DOWNLOAD किया जा सकता है |
DOWNLOAD FORMATE:-
NOTE:- यह पोस्ट आपको योजना की जानकारी सरल भाषा मे समझाने के लिए की है आधिकारिक व सत्यता के लिये विभाग की वैबसाइट पर जाये
1 Comments
Ek month me kitni earning ho jati h. Kabhi paise nikale h. Please batan.
ReplyDelete