अनुप्रति योजना
विभाग द्वारा अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/विशेष पिछड़ा वर्ग/ अन्य पिछड़ा वर्ग बीपीएल/सामान्य वर्ग बीपीएल परिवारों के अभियार्थियों के लिए अनुप्रति योजना का निम्नानुसार संचालन किया जा रहा है|
योजना मे विभिन्न स्तरो पर देय प्रोत्साहन राशि का विवरण निमानानुसार है
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा हेतु
प्रारम्भिक परीक्षा मे उतिर्ण होने पर रु 65,000
मुख्य परीक्षा मे उतिर्ण होने पर रु 30,000
साक्षात्कार मे उतिर्ण(अन्तिम रूप से चयन ) होने पर रु 5000
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राजस्थान राज्य एंव अधीनस्थ सेवा(सीधी भर्ती) संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा हेतु
प्रारम्भिक परीक्षा मे उतिर्ण होने पर रु 25,000
मुख्य परीक्षा मे उतिर्ण होने पर रु 20,000
साक्षात्कार मे उतिर्ण(अन्तिम रूप से चयन ) होने पर रु 5000
प्रोफेशनल/तकनीकी पाठ्यक्र्मों मे राष्ट्रीय स्तर के शिक्षण संस्थानो जैसे आई.आई.टी., ए. आई.आई.एम., एन.आई.टी., एनएल.यू. आदि प्रवेश परीक्षा मे सफल होने पर तथा संस्थान मे प्रवेश लेने के उपरान्त अभ्यर्थी को देय प्रोत्साहन की राशि रुपये 40,000 से 50,000 /- रुपये है|
राजस्थान सरकार द्वारा स्थापित राजकीय मेडिकल / इंजीन्यरिंग कॉलेज आर.पी.एम.टी।/आर. पी.ई.टी. मे सफल होने तथा राजकीय संस्थान मे प्रवेश लेने के उपरान्त अभ्यर्थी को देय प्रोत्साहन राशि 10,000/- रुपये है
पात्रता
- अभ्यर्थी राजस्थान राज्य का मूल निवासी हो|
- अभ्यर्थी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति , विशेष पिछड़ा वर्ग अन्य पिछड़ा वर्ग बीपीएल(स्टेट बीपीएल सहित) एंव सामान्य वर्ग बीपीएल (स्टेट बीपीएल सहित) का सदस्य हो
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एंव विशेष पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी के माता-पिता / अभिभावको की वार्षिक आय(अभ्यर्थी की आय को सम्मिलित करते करते हुए यदि हे तो)2.50 लाख|
- यदि अभ्यर्थी के माता-पिता/अभिभावक राजकीय सेवा मे कार्यरत हे तो विभाध्यक्ष/कार्यालयध्यक्ष द्वारा जारी किया गया आय प्रमाण पत्र मान्य होगा
- अभियर्थी द्वारा प्रतियोगी परीक्षा का निर्धारित चरण उतिर्ण केएआर लिया गया हो
- राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य एंव अधीनस्थ सेवा(सयुंक्त प्रतियोगी परीक्षा मे पूर्व से राजकीय सेवा मे कार्यरत नहीं हो|
- अभ्यर्थी द्वारा प्रवेश परीक्षा उतिर्ण कर सूचीबद्ध शिक्षण संस्थाओ मे प्रवेश लिया हो|
आवश्यक दस्तावेज़
- भामाशाह कार्ड
- आधार कार्ड
- परीक्षा उतिर्ण का प्रमाण पत्र
- आय का घोषणा पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- फीस की रशीद
- आई.डी. कार्ड
- बैंक खाता संख्या
- बीपीएल प्रमाण पत्र
1 Comments
Thanks
ReplyDelete