ONLINE VOTER ID CORRECTION (FORM-8), HOW TO CORRECT VOTER ID ONLINE, VOTER ID ME CORRECTION KAISE KARE, VOTER ID CORRECTION FORM 8
दोस्तों इस पोस्ट में आपको वोटर आई.डी. में ऑनलाइन करेक्शन कैसे किया जाता है के बारे में बताया जाएगा निर्वाचन विभाग ने आमजन को राहत पहुँचाने के लिए बहुत ही अच्छी सुविधा दी, है दोस्तों ONLINE VOTER ID CORRECTION (FORM-8) सुविधा बहुत ही आसन है जिसे आप बहुत ही आसानी से कर सकते हो दोस्तों निचे आपको STEP BY STEP प्रक्रिया आपको बताई जा रही है
ONLINE VOTER ID CORRECTION PROCESS:-
दोस्तों यदि आपके पास वोटर आई.डी है और आपकी वोटर आई.डी. में आपका नाम, फोटो, एड्रेस, आयु, सम्बन्ध का प्रकार इत्यादि गलत है तो आप घर बेठे भी ऑनलाइन करेक्शन कर सकते है इसके लिए आपको सबसे पहले आपको निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा
निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करे
विभाग की वेबसाइट पर जाने के बाद लॉग इन पेज खुलेगा यदि आपने निर्वाचन विभाग की वेबसाइट अपने आप को रजिस्टर कर रखा है तो यूजर आई.डी. पासवर्ड से लॉग इन करना होगा यदि आपने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कर रखा है तो रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाता है सिखने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे
How To Register on NVSP Portal
निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करे
विभाग की वेबसाइट पर जाने के बाद लॉग इन पेज खुलेगा यदि आपने निर्वाचन विभाग की वेबसाइट अपने आप को रजिस्टर कर रखा है तो यूजर आई.डी. पासवर्ड से लॉग इन करना होगा यदि आपने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कर रखा है तो रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाता है सिखने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे
How To Register on NVSP Portal
दोस्तों निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर अपने आप को लॉग इन करने के बाद आपको निम्न स्क्रीन दिखाई देगी
Correction in Personal Details |
ऊपर दिखाई दे रही स्क्रीन अनुसार बांयी तरफ Correction In Personal Details नाम से लिंक दिखाई देगा उसपर क्लिक करना होगा |
click करते ही निम्न स्क्रीन दिखाई देगी
Correction Self Details |
दोस्तों जैसे ही आप फॉर्म-8 ओपन करोगे आपको भाषा का चयन करना है जहाँ आप हिंदी और अंग्रेजी कोई भी भाषा सेलेक्ट कर सकते हो भाषा सलेक्टे करने के बाद आपको अपना राज्य, जिला और विधान सभा/ संसदीय निर्वाचन क्षेत्र चुनना होगा
उसके बाद आवेदक के विवरण के नाम से फॉर्म दिखाई देगा जैसा की निचे स्क्रीन में दिखाई दे रहा है
जहाँ आपको अपना नाम , आपके वोटर आई.डी. की भाग संख्या,क्रम संख्या और पहचान पत्र संख्या रजिस्ट्रेशन के समय दी हुई सुचना से अपने आप ले लेगा उसके बाद निचे दी हुई स्क्रीन अनुसार दिखेगी
दोस्तों ऊपर दिखाई दे रही स्क्रीन के अनुसार जो करेक्शन आपको करना है उनको आप सेलेक्ट कर सकते हो उदाहरण के लिए आपको अपने नाम, फोटो, और जन्म तारीख में करेक्शन करना है तो आपको नाम, मेरा फोटो, जन्म तारीख तीनो चेक बॉक्स(☑) को सेलेक्ट करना होगा
इसके बाद आपको निचे आपको करेक्शन के लिए फॉर्मेट खुलेगा जिसमे आपने ऊपर जो जो सेलेक्ट किया है उसी से सम्बंधित एंट्री करने देगा उदाहरण के रूप में अगर ऊपर चेक बॉक्स में नाम और , जन्म तारीख को सेलेक्ट किया है तो तो आपको सिर्फ नाम, और जन्म तारीख ही एंट्री करनी होगी और नाम और जन्म तारीख से सम्बंधित दस्तावेज अपलोड करने होंगे |
दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपको अपना ईमेल , मोबाइल नंबर, स्थान भरकर सबमिट करना होगा सबमिट करने पर आपको REFERENCE ID मिलेगी जिससे आप अपनी वोटर आई.डी. को ट्रैक कर सकते हो
REFERENCE ID से वोटर आई.डी. को ट्रैक करने के लिए क्लिक करे
यह भी पढ़े:- ऑनलाइन नए वोटर आई.डी. के लिए कैसे आवेदन करे
यह भी पढ़े:- ऑनलाइन नए वोटर आई.डी. के लिए कैसे आवेदन करे
0 Comments